बिहार में बिछाई जाएगी 2 नई रेल लाइन, बनाए जाएंगे 10 नए रेलवे स्टेशन
Bihar News : बिहार की जनता को जल्द ही रेल सेवा का लाभ मिलने वाला है। इसके तहत राज्य में 2 नई रेल लाइन बिछाने की कवायद ने तेजी पकड़ ली है। जल्द ही दोनों रेल लाइनो की डीपीआर का काम पूरा कर लिया जाएगा।
Bihar New Rail Line : बिहार के जिले दरभंगा में 2 नई रेल लाइन लहेरियासराय -सहरसा और दरभंगा मुजफ्फरपुर बिछाने की कवायद तेजी से शुरू कर दी है। इसको लेकर विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बता दे की लहेरियासराय-सहरसा नई रेललाइन निर्माण के लिए मार्च 2024 में 2680 करोड़ रुपए का डीपीआर समस्तीपुर डीआरएम ऑफिस से रेलवे बोर्ड को भेजा गया था।
जिससे अस्वीकृत कर दिया गया था। मीडिया वेबसाईट के अनुसार बोर्ड ने डीपीआर को अधिक राशि बताते हुए कटौती पर डीपीआर तैयार करने को कहा। उसी के आधार पर पूर्व के बजट में 20 प्रतिशत की कटौती कर 2144 करोड़ रुपए का नया डीपीआर तैयार किया गया है। काम अंतिम चरण में है। समस्तीपुर मंडल के मुख्य कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि बोर्ड में कम से कम राशि में डीपीआर बनाने का कहा है । रेलवे बोर्ड के निर्देश के मुताबिक कंसल्टेंट एजेंसी नए सिरे से डीपीआर तैयार करने में जुटी हुई है ।
संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही डीपीआर तैयार कर रेलवे बोर्ड के पास भेज दिया जाएगा । मालूम हो कि पूर्व में 98.250 किमी लहेरियासराय सहरसा नई रेललाइन निर्माण को लेकर पटना की एक कंसल्टेंट एजेंसी ने 12 बड़े व 78 छोटे पुल, तीन रोड ओवरब्रिज और 85 अंडरपास बनाने की जरूरत का जिक्र किया गया था। नए डीपीआर में बड़े पुल की संख्या 10 व छोटे पुलों की संख्या 65 कर दी गई है। तीन रोड ओवरब्रिज और 85 अंडरपास बनाने में भी कमी करने की बात बताई जा रही है।
डीपीआर बनाने के आदेश की प्रतीक्षा वहीं दूसरी ओर 67.4 किलोमीटर दरभंगा-मुजफ्फरपुर नई रेलवे लाइन का सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया है। रेलवे बोर्ड की ओर से डीपीआर बनाने के आदेश की प्रतीक्षा की जा रही है। सर्वे की जिम्मेवारी रूड़की की एक निजी एजेंसी को दी गई थी। इस रेल परियोजना के सर्वे में यह लाइन लहेरियासराय स्टेशन होते हुए पंडासराय स्टेशन के बाद डिलाही, कोलहंटा पटोरी, माधोपुर पंडौल, घोसहमा, विद्यारोज, सिलौत, नारायणपुर अनंत होते मुजफ्फरपुर जंक्शन तक जाएगी । इस नए रेलखंड की दूरी 67.4 किलोमीटर होगी। सर्वे रिपोर्ट में इस नए रेलखंड पर 10 स्टेशन बनाने का प्रस्ताव दिया गया है । इस रुट का निर्माण कार्य पर 2378 करोड़ रुपए की लागत आएगी । इसमें 27 क्रॉसिंग व 6 रेल पुल बनाए जाएंगे।