UP के इस जिले में बनेगा नया बाईपास, 36.18 करोड़ होंगे खर्च, वाहनों का घटेगा दबाव
UP News :उत्तर प्रदेश में रोड कनेक्टिविटी को और बेहतर करने के लिए कई हाईवे और एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है। इसी कड़ी में यूपी के इस जिले में 36 करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से बाईपास का निर्माण किया जाएगा। यह बाईपास शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में सहायक साबित होगा।
Jan 7, 2025, 12:33 IST
![UP के इस जिले में बनेगा नया बाईपास, 36.18 करोड़ होंगे खर्च, वाहनों का घटेगा दबाव](https://thechopal.com/static/c1e/client/93014/uploaded/deb58ea96b0bf2ba60cc9360eee9d923.jpg?width=1200&height=628&resizemode=4)
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में रोड कनेक्टिविटी को और सुगम बनाने के लिए नए नैशनल हाइवे , एक्सप्रेस-वे और बाईपास बनाए जा रहे है। इन प्रोजेक्ट्स मेंगोंडा के अयोध्या मार्ग से सोनी हरलाल होते हुए बलरामपुर मार्ग पर बाईपास शामिल है। इसके लिए निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। यह मार्ग शहर में यातायात के बढ़ते दबाव को कम करने में सहायक साबित होगा। लोक निर्माण विभाग ने इस बाईपास निर्माण के लिए 36 करोड़ 18 लाख रुपये का बजट तय किया है। इससे एक तरफ के बाईपास का निर्माण जनवरी माह में शुरू करने की तैयारी है।
जिले में भारी वाहनों की आवाजाही बढ़ी है। साथ ही परिवहन साधनों में इजाफा होने से सड़कों पर वाहनों का दबाव भी बढ़ा है। इसमें दो पहिया, ट्रैक्टर, बस, ट्रक व ट्रेलर वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है। यातायात विभाग छोटे वाहन चालकों के दस्तावेजों की जांच कर खानापूर्ति कर देता है, जबकि जिले की सड़कों पर भारी वाहन चालक बेखौफ फर्राटा भरते हैं।
इसे देखते हुए बाईपास सड़क के निर्माण की कवायद कई वर्षों से चल रही है। अब एक तरफ के निर्माण की कवायद शुरू हुई है। अयोध्या मार्ग पर मुन्नन खां चौराहे के आगे से ही जाम का सामना करना पड़ता है। ऐसे में बाईपास निर्माण मुन्नन खां चौराहे के पहले से ही होना है। साथ ही सोनी हरलाल, लक्ष्मणपुर गांव होते हुए अंदर ही अंदर बाईपास निकलकर सुभागपुर रेलवे क्राॅसिंग के आगे बलरामपुर मार्ग से जुड़ेगा। लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड दो के अधिशासी अभियंता विनोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया इसी माह पूरी कर ली जाएगी। एक साल में निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। यह बाईपास शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में सहायक साबित होगा।
जिले में भारी वाहनों की आवाजाही बढ़ी है। साथ ही परिवहन साधनों में इजाफा होने से सड़कों पर वाहनों का दबाव भी बढ़ा है। इसमें दो पहिया, ट्रैक्टर, बस, ट्रक व ट्रेलर वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है। यातायात विभाग छोटे वाहन चालकों के दस्तावेजों की जांच कर खानापूर्ति कर देता है, जबकि जिले की सड़कों पर भारी वाहन चालक बेखौफ फर्राटा भरते हैं।
इसे देखते हुए बाईपास सड़क के निर्माण की कवायद कई वर्षों से चल रही है। अब एक तरफ के निर्माण की कवायद शुरू हुई है। अयोध्या मार्ग पर मुन्नन खां चौराहे के आगे से ही जाम का सामना करना पड़ता है। ऐसे में बाईपास निर्माण मुन्नन खां चौराहे के पहले से ही होना है। साथ ही सोनी हरलाल, लक्ष्मणपुर गांव होते हुए अंदर ही अंदर बाईपास निकलकर सुभागपुर रेलवे क्राॅसिंग के आगे बलरामपुर मार्ग से जुड़ेगा। लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड दो के अधिशासी अभियंता विनोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया इसी माह पूरी कर ली जाएगी। एक साल में निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। यह बाईपास शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में सहायक साबित होगा।