UP के इस जिले में 73 करोड़ की लागत से बनेगा स्टेट हाईवे, 50 से ज्यादा गांव होंगे निहाल
UP News : उत्तर प्रदेश के इस जिले में स्टेट हाईवे का निर्माण करने की प्रक्रिया पर तेजी के साथ काम किया जा रहा है। सरकार द्वारा इस परियोजना पर 73 करोड रुपए खर्च कर 27 किलोमीटर लंबे स्टेट हाईवे का निर्माण किया जाएगा। इस हाईवे का निर्माण हो जाने के बाद प्रदेश के 50 से अधिक गांवों को लाभ मिलने वाला है। इसके लिए प्रस्ताव शासन को सौंप दिया गया है।
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार राज्य के जिलों को एक से बढ़कर एक सौगात दे रहे है। सरकार राज्य के आर्थिक ढांचे को मजबूत बनाने के लिए लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा दे रही है। इसी के साथ प्रदेश के वाराणसी में कछवा, कपसेठी और बाबतपुर से चौबेपुर तक स्टेट हाईवे का निर्माण किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग इस परियोजना पर 73 करोड रुपए से अधिक धनराशि खर्च कर 27 किलोमीटर लंबा स्टेट हाईवे बनाएगा। इसकी मंजूरी के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। इसके बाद शासन से अनुमति मिलने के बाद जल्द ही जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
अजगरा विधानसभा क्षेत्र के कछवां रोड से इस स्टेट हाईवे का निर्माण शुरू होगा। कपसेठी बाबतपुर होते हुए चौबेपुर मार्ग (राज्य मार्ग संख्या-98) के किमी 33.240 से 61.300 तक मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा। इसी दूरी में सड़क को ठीक करने का काम भी किया जाएगा। अभी इसकी अनुमानित लागत करीब 73.71 करोड़ रखी गई है।
मुख्य अभियंता अभिनेश कुमार ने बताया कि प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। मंजूरी मिलने के बाद नापजोख शुरू कर जमीन का अधिग्रहण शुरू कर दिया जाएगा। मंडल के सभी जनपदों में कुछ और सड़कों के चौड़ीकरण के प्रस्ताव भी शासन को भेजे गए हैं। मंजूरी मिलने के बाद उन पर भी काम शुरू कर दिया जाएगा।
50 से ज्यादा गावों को मिलेगा फायदा
स्टेट हाईवे के निर्माण से 27 किमी की दूरी में करीब 50 से अधिक ग्राम पंचायतें आएंगी। मंजूरी मिलने के बाद इन गांवों की जमीनों का ही अधिग्रहण किया जाएगा। इससे यह गांव सीधे स्टेट हाईवे से जुड़ेंगे और इनकी जमीनों की कीमतों में भी इजाफा होगा। निर्माण के दौरान कुछ जगहों पर अंडरपास बनाए जाएंगे और वहां सर्विस लेन का निर्माण भी होगा। माना जा रहा है कि मंजूरी मिलने के बाद करीब दो साल तक का समय निर्माण पूरा होने में लग सकता है।