Chipest Market: UP का सबसे सस्ता बाजार, सिर्फ 50 रूपए में मिल जाएगी टी शर्ट और लोअर
Cheapest Market In Prayagraj : देश की राजधानी के चांदनी चौक में जिस तरह सस्ते कपड़े मिल जाते हैं, उसी तरह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महिलाओं के लिए सबसे सस्ती मार्केट उपलब्ध है। यही नहीं सस्ते में यहां महिलाओं के के कपड़े व अन्य सामान भी आसानी से मिल जाते हैं। यह आप जानकर हैरान हो जाएंगे की मात्र 50 रुपए में ही लड़कियों के लिए बेहतरीन टी-शर्ट भी मिल जाते हैं।
कटरा में लगती है सबसे सस्ती बाजार
प्रयागराज के कटरा में मंगलवार को कपड़ों की बाजार लगती है। जहां आपको सबसे सस्ता कपड़ा मिल जाएगा। क्योंकि इस दिन प्रयागराज की सभी बड़ी दुकानों में भारी संख्या में कपड़ों को बेचने की कोशिश रहती है। खास बात यह है कि कटरा में लगने वाली यह बाजार 50 साल से अधिक पुरानी है। जहां प्रत्येक मंगलवार को कटरा मार्केट बंद रहता है।
वहीं, कटरा बाजार की सड़कों पर कपड़े, जूते, चप्पल, सलवार-सूट एवं अन्य महिलाओं के सामानों का मेला लगा रहता है। जहां हजारों की संख्या में महिलाएं और लड़कियां दोपहर 2:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक सामानों की खरीददारी करती हैं।
जानें यहां के कपड़ों के रेट
कटरा में लगने वाली मंगलवार को बाजार का इंतजार प्रयागराज ही नहीं आसपास के जिलों के महिलाओं को भी रहता है। यहां प्रत्येक मंगलवार को हजारों की संख्या में आने वाली महिलाएं सस्ते दामों में अपने मनपसंद के सामान की खरीददारी करती हैं।
50 रुपए में मिल जाता है टी-शर्ट
यहां मिलने वाले कपड़ों में जहां मात्र 50 से शुरू होकर 300 रुपए तक टी-शर्ट एवं शर्ट उपलब्ध होते हैं, तो वहीं, 90 रुपए से लेकर 300 रुपए तक लोअर मिलते हैं। इसके अलावा इन महिलाओं के पास जींस, शर्ट, प्लाजो, सलवार-सूट एवं कुर्ती खरीदने के बेहतरीन ऑप्शन होते हैं, जो सस्ते से सस्ते दाम पर मिलते हैं।
जूते चप्पल की भी है लगती है बाजार
मंगलवार को मार्केट में आई नीतू यादव ने लोकल 18 से बताया कि यहां मिलने वाले जूते एवं जूती 200 रूपए से ही स्टार्ट होते हैं। बात की जाए उनकी गुणवत्ता की तो यहां लिए गए जूते को एक साल आराम से पहना जा सकता है। वहीं, लड़कियों के लिए सैंडल के कई सारे ऑप्शन होते हैं। यही वजह है कि हम प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले लोग भी इस दिन का इंतजार करते हैं।
यही नहीं कटरा में लगने वाले इस बाजार में मेकअप के भी कई सारे सामान उपलब्ध होते हैं। जैसे लिपस्टिक पाउडर नेल पॉलिश इयररिंग स्टॉल मैचिंग चूड़ियां जो अन्य बाजार की अपेक्षा काफी सस्ती होती है। जहां आपको 30 रुपए से शुरू होकर 500 रुपए तक में आसानी से मिल जाएगी। साथ ही मेकअप के सामान भी सस्ते में मिल जाते हैं।