Delhi की सबसे सस्ती मार्किट, कम कीमत में मिलेगा ब्रांडेड शॉपिंग, बैग भरकर ले जाते हैं लोग
Cheapest Market In Delhi : अगर आप दिल्ली में ऐसी मार्केट की तलाश कर रहे हैं, जहां कम पैसों में विंटर शॉपिंग की जाए, तो आज हम आपको दिल्ली की बेस्ट मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां स्वेटर, कोट, गर्म जैकेट से लेकर सिंगल-डबल बेड के कंबल किफायती दाम में मिल जाएंगे। बता दें, स्वेटर की कीमत तो 500 रुपए से शुरू हो जाती है।
Delhi Cheapest Market : सर्दियों ने दस्तक दे दी है, ऐसे में अगर आप भी अपनी वार्डरॉब में सर्दियों के स्टाइलिश कपड़ों का कलेक्शन रखना चाहते हैं, तो आज हम आपको दिल्ली की उन मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप बेस्ट विंटर शॉपिंग कर सकते हैं। खास बात ये है कि दिल्ली की इन मार्केट की गिनती पूरे भारत की बेस्ट मार्केट में की जाती है। दिल्ली तो क्या दूसरे राज्यों से भी लोग इन मार्केट्स में शॉपिंग करने आते हैं। कॉलेज, ऑफिस या विंटर वेडिंग के लिए यहां आपको हर तरह के सर्दियों के कपड़े मिल जाएंगे।आइए जानते हैं इन मार्केट के बारे में।
जनपथ मार्केट
अगर आप सर्दियों में वेस्टर्न कपड़ों की खरीदारी करना चाहते हैं, जिन्हें पहनकर बिल्कुल भी ठंड न लगे, तो आप जनपथ मार्केट आ सकते हैं। कनॉट प्लेस में स्थित ये मार्केट अपने किफायती दाम के लिए जानी जाती है। अगर आर लंबे समय से गर्म शॉल की तलाश कर रहे हैं, तो इस मार्केट में आ सकते हैं। यही नहीं यहां आपको गर्म सूट भी मिल जाएंगे, जिनकी कीमत 200 से 300 रुपए से शुरू हो जाएगी।
सरोजनी नगर
सरोजनी नगर की गिनती एशिया की सबसे फेमस मार्केट में की जाती है। सीजन वाइज यहां आपको एक से बढ़कर एक कपड़े किफायती दाम में मिल जाएंगे। वहीं अब यहां आप सर्दियों के कपड़ों के शानदार कलेक्शन देख सकते हैं। यहां आप गर्म कोट, स्वेटर, स्टाइलिश गर्म स्कार्फ से लेकर बच्चों के स्वेटर आसानी से मिल जाएंगे। खास बात ये है कि यहां स्वेटर की कीमत 100 रुपए से शुरू हो जाती है। इस मार्केट में वूलन कपड़ों के साथ-साथ रजाई कंबल का भी कलेक्शन देखने को मिलेगा।
करोल बाग मार्केट
राजधानी दिल्ली के मध्य में स्थित करोल बाग मार्केट विंटर शॉपिंग के लिए बेस्ट मानी जाती है। यहां आपको स्टाइलिश स्वेटर देखने को मिलेंगे, जो अपनी यूनिक डिजाइन के लिए फेमस है। बता दें, इस मार्केट में केवल लड़कियों के लिए नहीं, बल्कि लड़कों के लिए भी शानदार विंटर कलेक्शन है। वहीं अन्य मार्केट की तुलना में ये थोड़ी महंगी है, लेकिन यहां पर मिलने वाले कपड़ों की क्वालिटी एक नंबर की है।
लाजपत नगर मार्केट
दिल्ली की लाजपत नगर मार्केट को कौन नहीं जानता है, इस मार्केट की जितनी तारीफ की जाए कम है। हालांकि ये मार्केट सरोजनी नगर से महंगी है, लेकिन यहां पर मिलने वाले सामान की क्वालिटी एक नंबर की है। अगर आप अपने बच्चों या खुद के लिए बेस्ट स्वेटर, कोट, गर्म जैकेट लेना चाहते हैं, तो यहां आ सकते हैं। बता दें, यहां स्वेटर की कीमत 200 से 250 रुपए में शुरू हो जाती है।