The Chopal

दिल्ली से जुड़ेगा यह एक्स्प्रेसवे, भारी ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, जानिए प्लान

गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) द्वारका एक्सप्रेसवे को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने की तैयारी तेज हो गई है। सोमवार को शहरी विकास के प्रधान सलाहाकार डीएस ढेसी ने बैठक बुलाई। जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए श्रीनिवास के अलावा मुख्य अभियंता अरुण धनखड़ और राजेश बंसल मौजूद रहे।
   Follow Us On   follow Us on
दिल्ली से जुड़ेगा यह एक्स्प्रेसवे, भारी ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत,  जानिए प्लान

The Chopal : गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) द्वारका एक्सप्रेसवे को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने की तैयारी तेज हो गई है। सोमवार को शहरी विकास के प्रधान सलाहाकार डीएस ढेसी ने बैठक बुलाई। जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए श्रीनिवास के अलावा मुख्य अभियंता अरुण धनखड़ और राजेश बंसल मौजूद रहे। ढेसी ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि एलिवेटिड एक्सप्रेसवे के माध्यम से इन दोनों एक्सप्रेसवे को जोड़ा जाएं। इसको लेकर सलाहाकार नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

गत 11 मार्च से द्वारका एक्सप्रेसवे का गुरुग्राम हिस्सा शुरू हो चुका है। यदि इस एक्सप्रेसवे से किसी वाहन चालक को गुरुग्राम-मुंबई एक्सप्रेसवे या गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड की तरफ जाना होता है तो वह एसपीआर पर चलता है। एसपीआर के दोनों तरफ सेक्टर 68 से लेकर 79 विकसित हैं। ऐसे में वाहन चालकों को सुबह और शाम के समय यातायात जाम में फंसना पड़ता है। करीब छह किलोमीटर लंबी इस सड़क को पार करने में वाहन चालकों को 15 से 20 मिनट का समय लग जाता है। यदि इन दोनों एक्सप्रेसवे को एलिवेटिड एक्सप्रेसवे के माध्यम से जोड़ दिया जाएगा तो वाहन चालकों को पांच से छह मिनट का समय लगेगा। इससे एसपीआर के दोनों तरफ विकसित सेक्टरवासियों को भी आवागमन में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी।

क्लोवरलीफ भी बनेगा

द्वारका एक्सप्रेसवे पर दिल्ली-जयपुर हाईवे से जुड़ाव को लेकर गांव खेड़कीदौला के समीप एक क्लोवरलीफ बनाया गया है। वाटिका चौक तक एलिवेटिड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। जीएमडीए की योजना के मुताबिक एनएच 248ए पर वाटिका चौक के समीप क्लोवरलीफ बनेगा। इससे मुंबई एक्सप्रेसवे, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड और एनएच 248ए के एलिवेटिड हिस्से में दौड़ रहे वाहन चालकों को राहत मिलेगी।

अंडरपास की निगरानी

बैठक में शहरी विकास के प्रधान सलाहाकार डीएस ढेसी ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के समीप बने अंडरपास का रखरखाव किया जाए। अंडरपास की साफ-सफाई को दुरुस्त रखा जाए। टाइल्स को पेंट किया जाए। सड़क पर कुछ जगह पर दरार नजर आने लगी हैं, जिन्हें दुरुस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि निगरानी में किसी भी तरह की कोताही न बरती जाएं।

जीएमडीए के मुख्य अभियंता अरुण धनखड़ ने कहा, 'द्वारका एक्सप्रेसवे को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने की योजना है। द्वारका एक्सप्रेसवे का गुरुग्राम हिस्से को खोला जा चुका है। वहीं, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर अभी निर्माण चल रहा है। इन दोनों एक्सप्रेसवे के पूरा होने के बाद एसपीआर पर यातायात अधिक हो जाएगा।'

ये पढ़ें - Delhi वालों के लिए आई खुशखबरी, इस साल से इन जगहों पर नहीं लगेगा जाम