UP के इस हाइवै का किया जाएगा चौड़ीकरण, 4 जिलों का सफर होगा आसान
UP News : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार जनता को यातायात में सहूलियत प्रदान करने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी के तहत प्रदेश में इस हाइवै को चौड़ा कर फोरलेन तब्दील किया जाएगा। इस योजना की डीपीआर तैयार की जा रही है। जल्द ही प्रोजेक्ट हो पूरा होने के बाद वाहन फर्राटा भरने लगेंगे।

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार जनता को बेहतर यातायात प्रदान करने के लिए लगातार कठिन प्रयास कर रही है। इसी के साथ प्रदेश में लखनऊ हाईवे से होकर बाराबंकी से रुपईहीड़ा के सफर को सहूलियत भरा बनाया जाएगा। इसके तहत बाराबंकी जिले से लेकर नेपाल सीमा तक रुपईहीड़ा तक हाईवे का चौड़ीकरण कर फोरलेन में तब्दील किया जाएगा। इसकी डीपीआर तैयार करवाई जा रही है। डीपीआर तैयार होने के साथ ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
इस मार्ग पर घाघरा घाट के पास सरयू नदी पर दूसरा नया पुल बनाने को भी मंजूरी मिली है। इससे चार जिले बहराइच, गोंडा, बलरामपुर व श्रावस्ती का लखनऊ से आवागमन बेहतर हो सकेगा। वहीं नेपाल जाने व आने वाले लोगों को भी बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। अभी तक बाराबंकी से बहराइच और फिर रूपईडीहा स्थित नेपाल सीमा तक जाने के लिए सिर्फ दो लाइन सड़क है। इससे जहां समय ज्यादा लगता है वहीं आए दिन हादसे भी सामने आते रहते है।
घाघरा घाट के पास पुल भी हुआ जर्जर
घाघरा घाट के पास सरयू नदी पर बना पुल भी जर्जर हो चुका है। इससे वहां भी आए दिन खराबी होने के चलते जाम से राहगीर जूझते है। हालांकि अब फोरलेन बनने से तमाम समस्याएं दूर हो सकेगी। इसके लिए सरूय पर पुराने पुल के समीप ही नया पुल बनाया जाएगा।
जिला प्रशासन के स्तर से इसके निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। हाईवे किनारे पड़ने वाले गांवों में सर्वे का काम हो रहा है। इस मार्ग के बनने के लिए घाघरा घाट से बहराइच के बीच तीन बाइपास बनाए जाएंगे। इसमें कैसरगंज व जरवल कस्बा में बाइपास बनेंगे। जबकि एक अन्य जगह पर भी बाइपास बनाया जाएगा।
गडकरी से मिल सांसद ने की थी मांग
जिले के सांसद डॉ. आंनद कुमार गोंड ने बीते संसद सत्र के दौरान केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर घाघरा घाट पर दूसरा नया पुल व बाराबंकी से रूपईडीहा तक हाईवे फोरलेन मंजूरी के साथ उसके काम को तेजी से शुरू कराने का अनुरोध किया था।
केंद्रीय मंत्री ने सांसद को पत्र भेजकर बताया है कि इस हाईवे को बाराबंकी से नेपाल सीमा तक फोरलेन की मंजूरी दी गई है। इसके लिए डीपीआर तैयार हो रहा है और जल्द ही टेंडर प्रक्रिया होने के बाद काम शुरू होगा। वहीं घाघरा घाट पर नदी पर नया पुल बनाने की मंजूरी देने की बात भी बताई गई है।
भूमि अधिग्रहण का काम जारी
लखनऊ हाईवे फोरलेन करने के लिए जिला प्रशासन के स्तर से किसानों की भूमि का सर्वे करने के साथ अधिग्रहण करने की आवश्यक प्रक्रिया चल रही है।