Delhi में पूरी रात मार्केट रहेगी जगमग, मिली मंजूरी
 

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने श्रम विभाग की 83 नई दुकानों को पूरी रात खोलने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। जिसके बाद अब दिल्ली में पूरी रात खुलने वाली दुकानों की संख्या 607 पहुंच गई हैं। बता दें कि ऐसा करने से दिल्ली की नाइट लाइफ को बढ़ावा मिलेगा।आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.

 

The Chopal : राजधानी दिल्ली में 83 और दुकानें 24 घंटे खुल सकेंगी। उपराज्यपाल ने इसके प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 24 घंटे खुली रहने वाली दुकानों की संख्या बढ़कर 607 तक पहुंच गई है। राजधानी में कारोबार को आसान बनाने और उसे बढ़ावा देने के प्रयासों को जारी रखते हुए उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने श्रम विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

अब तक 607 दुकानों को मिली मंजूरी 

अक्टूबर 2022 के बाद से यह इस तरह का चौथा प्रस्ताव है, जिसे उपराज्यपाल ने मंजूरी दी है। पहली बार 24x7 के आधार पर काम करने की छूट 314 दुकानों को दी गई थी, उसके बाद इस साल अप्रैल में 55 और जून में 155 दुकानों को ऐसी छूट दी गई थी। मौजूदा प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद दिल्ली में अब इस तरह के प्रतिष्ठानों की संख्या बढ़कर 607 हो गई है।

दिल्ली की नाइट लाइफ को बढ़ावा

एलजी ने मुख्यमंत्री और श्रम विभाग की सराहना करते हुए कहा कि इस बारे में आवेदनों को पहले की तुलना में अब तेजी से मंजूरी दी जा रही है, जो सराहनीय है। वहीं, एलजी ने विभाग को निर्देश दिए कि 15 दिनों के भीतर इसकी जानकारी दी जाए कि पिछले एक साल के दौरान खारिज किए गए आवेदनों को निपटाया क्यों नहीं किया गया। उपराज्यपाल पिछले एक साल से अधिक समय से ऐसे आवेदनों को निपटाने में पारदर्शिता पर जोर दे रहे हैं, ताकि शहर में कारोबारी माहौल को बढ़ावा दिया जा सके। इन प्रयासों का मकसद शहर में 'नाइट लाइफ' को बढ़ावा देना भी है।

ये पढ़ें - UP के 4 एक्सप्रेसवे के किनारे लगाई जाएंगी 500 उद्योगिक इकाइयां, 4000 करोड़ होंगे खर्च, 5 हजार एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण