UP के इन शहरों के बीच में बिछेगी नई रेल लाइन, सीधी एक्टिविटी से सालों का इंतजार हुआ खत्म

Direct Rail Line : उत्तर प्रदेश में गोरखपुर और एटा जनपद के लोगों के लिए गुड न्यूज़ सामने आई है। गोरखपुर से एटा को सीधे रेल लाइन से जोड़ा जाएगा। इस नई रेल लाइन का निर्माण 375 करोड रुपए खर्च कर किया जाएगा। इसके माध्यम से यात्री गोरखपुर से सीधे एटा तक का रेल सफर कर सकेंगे।

 

Gorkhpur To Etha New Rail Approval : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और एटा जनपद के लिए अच्छी खबर सामने आई है। उत्तर पूर्व रेलवे मंडल द्वारा गोरखपुर से एटा तक सीधी नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। जनपदों में रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए रेलवे बोर्ड ने एटा-कासगंज नई रेल लाइन को मंजूरी दे दी है। इस नई रेल परियोजना के लिए करीब बन 375 करोड रुपए राशि स्वीकृत की गई है। इसका निर्माण हो जाने पर गोरखपुर से एटा तक सीधी रेल सेवा शुरू हो जाएगी। इलाके के लोग इस रेल प्रोजेक्ट का वर्षों से इंतजार कर रहे हैं। अब यह इंतजार खत्म होने वाला है।

इलाके से चुने गए जनप्रतिनिधियों ने कई बार वादा तो किया परंतु काम नहीं शुरू हो सका था। अब इसे मंजूरी दे दी गई है। पूर्व उत्तर रेलवे मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि एटा से कासगंज तक 29 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन के लिए शुरुआती कार्यों के लिए 5 करोड रुपए बजट मंजूर कर दिया गया है। इस रेलवे लाइन पर एटा से गोरखपुर के बीच कई नए रेलवे स्टेशन भी बनाए जाएंगे।

यहां पर बनाए जाएंगे स्टेशन

एटा से चलकर ट्रेन न्योराई और उसके बाद अचलपुर अंतरजी खेड़ा पर रुकेगी। इसके बाद रसूलपुर गढा और वहां के बाद नदरई पर कासगंज-मथुरा मुख्य रेल लाइन से जुड़ जाएगी। इससे जिले ही नहीं अन्य स्थानों पर रहे लोगों को भी काफी लाभ होगा। इस ट्रेन सेवा के बाद यात्रियों और कारोबारी को सस्ते किराए का लाभ मिलेगा।

सर्वे कार्य शुरू

इस नई रेल लाइन की मंजूरी मिलने के साथ ही लिडार सर्वे शुरू हो गया है। सर्वे का कार्य पूरा करने के बाद फाइनल डीपीआर रेलवे बोर्ड को सौंप दी जाएगी। इसके बाद रेलवे बोर्ड द्वारा टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। टेंडर खुलने के बाद जमीन अधिग्रहण और पटरी बिछाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।