UP में बन रहा पहला वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन, फाइव स्टार जैसा होगा, सुविधाएं मिलेगी अनगिनत

Uttar Pradesh First World Class Railway Station : उत्तर प्रदेश में इस रेलवे स्टेशन का निर्माण 10 एकड़ क्षेत्रफल में किया जा रहा है। इस रेलवे स्टेशन की उत्तर दिशा की टर्मिनल बिल्डिंग भूतल के साथ दो तल की और दक्षिण टर्मिनल की बिल्डिंग भूतल के साथ एक तल की है। इसके अलावा 28 मीटर गुणे 85 मीटर का एयर कानकोर्स बनाया गया है। वेटिंग रूम, कैफेटेरिया, लाउंज की सुविधा भी होगी। नए टर्मिनल पर 14 लिफ्ट और 13 एक्सेलेटर यात्रियों के लिए होंगे।

 

Rail Development Authority : एयरपोर्ट की तर्ज पर संवर रहे उत्तर प्रदेश में लखनऊ के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन का लोकार्पण कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। गौरतलब की पीएम मोदी जल्द ही अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत संवर रहे रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण भी करेंगे। हालांकि गोमतीनगर रेलवे स्टेशन अमृत योजना में नहीं है। इसके बाद भी इसका लोकार्पण इन्ही के साथ कर दिया जाएगा।

करीब छह साल का गोमतीनगर विश्वस्तरीय स्टेशन का इंतजार अब खत्म होने वाला है। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। यह उत्तर प्रदेश का पहला विश्वस्तरीय स्टेशन होगा। विश्वस्तरीय स्टेशन का निर्माण रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) कर रहा है। गोमतीनगर को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने का प्रोजेक्ट 21 मई सन 2018 में स्वीकृत किया गया था। इस प्रोजेक्ट पर करीब 385 करोड़ रुपए का खर्च किया गया है।

हॉल्ट से रेलवे पोर्ट तक का सफर

दो पैसेंजर ट्रेन के ठहराव वाले हाल्ट से बढ़कर पांच प्लेटफार्मों वाले स्टेशन से आगे बढ़ते ही गोमतीनगर विश्वस्तरीय रेलवे पोर्ट स्टेशन बन गया है। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गोमतीनगर हाल्ट को स्टेशन बनाने की योजना की नींव रखी थी। इसके तहत 4 नए प्लेटफॉर्म बनाए गए। हालांकि बाद में विभूतिखंड की ओर 6 नंबर प्लेटफार्म का भी निर्माण हो गया।

दस एकड़ है क्षेत्रफल

आरएलडीए ने विभूति खंड की तरफ कामर्शियल ब्लॉक बनाकर उसे लीज पर बेचा है। इससे होने वाली आय से गोमतीनगर स्टेशन को भी बनाया गया है। इस स्टेशन का निर्माण 10 एकड़ क्षेत्रफल में किया गया है। स्टेशन की उत्तर दिशा की टर्मिनल बिल्डिंग भूतल के साथ दो तल की और दक्षिण टर्मिनल की बिल्डिंग भूतल के साथ एक तल की है। इसके अलावा 28 मीटर गुणे 85 मीटर का एयर कानकोर्स बनाया गया है।

एक ही परिसर में सबकुछ

वेटिंग रूम, कैफेटेरिया, लाउंज की सुविधा भी होगी। नए टर्मिनल पर 14 लिफ्ट और 13 एक्सेलेटर यात्रियों के लिए होंगे। सूर्य की रोशनी से स्टेशन बिल्डिंग रोशन होगी। वहीं यात्रा के साथ खरीदारी का आनंद उठाने के लिए गोमतीनगर स्टेशन पर आरएलडीए ने चार लाख वर्गफिट क्षेत्रफल में दो कामर्शियल ब्लाक भी विकसित किए हैं।

हर ब्लॉक में डबल बेसमेंट के साथ भूतल और चार मंजिला निर्माण किया गया है। कामर्शियल ब्लॉक में 12 लिफ्ट और आठ एस्केलेटर हैं। करीब 29 हजार वर्गमीटर की डबल बेसमेंट की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।