आज का राशिफल 1 अकतूबर 2021 देखें , Aaj Ka Rashifal 1 OCTOBER 2021
The Chopal , Today Rashifal
Aaj Ka Rashifal 1 october 2021 : आज का राशिफल 1 अकतूबर 2021 आज हम आपको 1 अकतूबर 2021 दिन सोमवार का राशिफल बताने वाले हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहो की चाल के साथ ही मनुष्य के जीवन में परिवर्तन होते रहते हैं. हर दिन मनुष्य का अलग-अलग व्यतीत होता है, क्योंकि रोजाना ही ग्रहों में छोटे-बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं. यदि किसी दिन व्यक्ति की राशि में ग्रहों की स्थिति ठीक है तो इसकी वजह से व्यक्ति का दिन शुभ व्यतीत होता है, लेकिन ग्रहों की स्थिति खराब होने के कारण व्यक्ति का दिन कठिनाई पूर्वक व्यतीत होने लगता है. उस दिन व्यक्ति को हर क्षेत्र में निराशा का सामना करना पड़ता है.
मेष राशि – Mesh Rashi 1 october 2021, Aries Horoscope 1 october 2021
1. आज कोई भी काम न टालें. आज आपको अपने नौकरी या बिजनेस के टारगेट पर ही पूरा ध्यान देना चाहिए. एकाग्रता से काम निपटाने की कोशिश करें. नए व्यक्ति से मुलाकात या दोस्ती होने के योग हैं. परिवार के कुछ लोगों से अपने कामकाज और प्लानिंग शेयर कर सकते हैं.परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय बीतेगा, परिवार की मदद से ही आपकी आर्थिक समस्या सुलझ सकती है. दिल और दिमाग पर कंट्रोल करने की कोशिश करें.
वृष राशि – 1 october 2021, Taurus Horoscope 1 october 2021, Vrishabha Rashi 1 october Ka 2021 Rashifal
2. लंबे समय से चल रही किसी चिंता का समाधान मिलेगा. आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. विशिष्ट लोगों के साथ लाभदायक संपर्क बनेंगे जिससे आपकी विचार शैली में भी नयापन आएगा. विद्यार्थियों को किसी प्रतियोगिता संबंधी परीक्षा का उचित परिणाम प्राप्त होगा. परंतु किसी व्यक्ति पर बहुत अधिक भरोसा करना भी नुकसान दे सकता है. कोई भी कार्य करने से पहले उसके हर पहलू पर अच्छी तरह विचार करें. कुछ नकारात्मक प्रवृत्ति के लोग व्यर्थ ही आपकी आलोचना फैला सकते हैं. आज व्यापार संबंधी कार्यों में किसी भी प्रकार का निवेश ना करें क्योंकि नुकसान होने की आशंका अधिक है. साझेदारी के व्यवसाय में पारदर्शिता बनाए रखें. जरा सी गलतफहमी संबंधों में दरार डाल सकती है.
मिथुन राशि – Mithun Rashi 1 october 2021, Gemini Horoscope 1 october 2021, Mithun Rashi 1 october Ka 2021 Rashifal
3. आज आपके सहकर्मी समूह के मध्य आपकी लोकप्रियता में वृद्धि संभव है. व्यावसायिक रूप से चीजें सुचारू रहेंगी और आपको अच्छी प्रगति प्राप्त होगी. आपकी आमदनी बढ़ेगी और आपको आर्थिक लाभ प्राप्त करने के नए रास्ते भी मिलेंगे. भाई-बहनों और बड़ों के साथ संबंध सौहार्दपूर्ण और प्रेमपूर्ण रहेंगे. परिवार के सदस्यों के साथ छोटी यात्राओं या भ्रमण की योजना बन सकती हैं. आपका पारिवारिक जीवन आनंदमय और खुशहाल रहेगा. आज आपको अपने या पिता के स्वास्थ्य की चिंता परेशान कर सकती है. दुर्घटनाएं हो सकती हैं, इसलिए वाहन सावधानी से चलाएं..aaj ka rashifal 1 october 2021
कर्क राशि- Cancer Horoscope 1 october 2021, Kark Rashi 1 october Ka 2021 Rashifal
4. आज ऑफिस में नए अधिकार मिलेंगे. जीवन साथी की तलाश कर रहे लोगों की तलाश खत्म होगी. आर्थिक मामलों में आपको संयम बरतना चाहिए और कोई भी नई प्रतिबद्धता बनाने से पहले दो बार सोचना चाहिए. मित्रों एवं सगे-संबंधियों से सहयोग मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों को जॉब का कोई बेहतर ऑप्शन मिल सकता है. आप चीज़ों को देख-सझकर ही कोई फैसला लेंगे. अगर आप आज बुजुर्गों की बात मानते हैं तो आपको लाभ होगा.
सिंह राशि – Singh Rashi 1 october 2021, Leo Horoscope 1 october 2021, Singh Rashi 1 october Ka 2021 Rashifal
5.आप अपनी बुद्धिमानी से सब संभालने की कोशिश करेंगे. नौकरीपेशा लोगों को साथ काम करने वालों से मदद मिलेगी. आगे बढ़ने का दौर है. जो काम आपको दिया जाएगा, उसे निपटा लेंगे. आप जो भी करेंगे, उसके साथ कुछ एक्स्ट्रा जिम्मेदारी भी रहेगी. लोग अपनीपरेशानियां आपके सामने रख सकते हैं. लोगों की समस्या सुलझाने से आने वाले दिनों में आपको फायदा हो सकता है.
कन्या राशि – Kanya Rashi 1 october 2021, Virgo Horoscope 1 october 2021, Kanya Rashi 1 october Ka 2021 Rashifal
6. आज आप अपने बुद्धि बल व कार्य क्षमता द्वारा लाभ के नए मार्गो को पाने में सक्षम रहेंगे. अपने कर्म तथा भाग्य पर विश्वास रखें. अचानक ही कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात होगी जो आपकी उन्नति में सहायक रहेगी. घर के किसी सदस्य के वैवाहिक जीवन को लेकर समस्या उत्पन्न हो सकती हैं. जिसकी वजह से कुछ चिंता जनक वातावरण बना रहेगा. साथ ही पैतृक संपत्ति संबंधी बंटवारे की भी बात उठने की आशंका है. आज ग्रह स्थिति पूरी तरह से आपके पक्ष में है. उन्नति के नए-नए अवसर प्राप्त होने वाले हैं. अगर किसी के साथ पार्टनरशिप करने की सोच रहे हैं तो तुरंत इस योजना पर अमल करें. यह डील आपके लिए फायदेमंद साबित होगी.
तुला राशि – Tula Rashi 1 october 2021, Libra Horoscope 1 october 2021, Tula Rashi 1 october Ka 2021 Rashifal
7. आज आपकी अधिकांश योजनाएं सफल होंगी और आपका ध्यान केंद्रित रहेगा. योजनाओं को सफल बनाने के लिए आप सहकर्मियों का अधिकतम समर्थन पाने के लिए अपनी बातचीत को आगे बढ़ाएंगे. व्यापारी अपनी प्रखर सोच के लिए प्रशंसा एवं सम्मान के पात्र बनेंगे. आर्थिक रूप से आप सुरक्षित महसूस करेंगे और आप संपत्ति में निवेश कर सकते है. छोटी यात्राओं और पारिवारिक छुट्टियों के लिए यह एक अच्छी अवधि है. परिवार के साथ बिताया गया समय अपेक्षा से अधिक आनंदमय होगा. सामाजिक रूप से आप सक्रिय रहेंगे. अगर आप अविवाहित है तो आप शादी करने पर विचार करेंगे.
वृश्चिक राशि – Vrishchik Rashi 1 october 2021, Scorpio Horoscope 1 october 2021, Vrishchik Rashi 1 october Ka 2021 Rashifal
8. रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ आपके संबंधों में सुधार होगा. पैसों की स्थिति में सुधार लाने की पूरी कोशिश करेंगे और सफल हो जाएंगे. व्यवसायिक क्षेत्र में, इस अवधि में चीजें आपके पक्ष में होंगी. अपने प्रिय के प्रति ईमानदार रहें और झूठ का सहारा बिल्कुल न लें नहीं तो आपका रिश्ता टूट भी सकता है. आज आप कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. करियर में कुछ बदलाव आ सकते हैं. प्रियजनों के साथ रिश्तों में खटास आ सकती है.
धनु राशि – Dhanu Rashi 1 october 2021, Sagittarius Horoscope 1 october 2021, Dhanu Rashi 1 october Ka 2021 Rashifal
9. किसी खास काम में दोस्तों की मदद मिल सकती है. महत्वपूर्ण मामलों पर लोगों से बातचीत का मौका आपको मिल सकता है. आपको इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए. दिनचर्या में कुछ बदलाव भी आपको करने पड़ सकते हैं. दोस्तों के साथ ज्यादा समय बीतेगा. किसी तरहका दबाव या काम का बोझ कम हो सकता है. पार्टनर से संबंध सुधर सकते हैं. पार्टनर आपको पूरा समय देगा. आप अच्छा बोलकर अपने काम पूरे करवा लेंगे.
मकर राशि – Makar Rashi 1 october 2021, Capricorn Horoscope 1 october 2021, Makar Rashi 1 october Ka 2021 Rashifal
10. आज आपका विवेक व चतुराई से काम लेना आपके लिए उन्नति दायक साबित होगा. अचानक से किसी मित्र या नजदीकी रिश्तेदार के आगमन से सभी को प्रसन्नता मिलेगी. विद्यार्थियों की शिक्षा संबंधी कोई रुकावट दूर होने से वे तनावमुक्त महसूस करेंगे. कुछ समय से आपको आगाह किया जा रहा है कि अपने शंकालु स्वभाव में परिवर्तन लाएं. और शांतिपूर्ण तरीके से स्थितियों पर विचार विमर्श करें. किसी पैतृक संपत्ति संबंधी मसले को लेकर भी तनाव रह सकता है. व्यापारिक गतिविधियों पर आपका पूर्ण नियंत्रण रहेगा. अधिकतर काम समय पर पूर्ण हो जाएंगे. अपनी योजनाएं गुप्त रखें. क्योंकि अपने ही किसी कर्मचारी के द्वारा लीक होने की आशंका है. नौकरी पेशा व्यक्तियों का भी अपने ऑफिस में मान-सम्मान व साख बनी रहेगी.
aaj ka rashifal 1 october 2021 , aaj ka rashifal 1 october 2021
कुंभ राशि – Kumbh Rashi 1 october 2021, Aquarius Horoscope 1 october 2021, Kumbh Rashi 1 october Ka 2021 Rashifal
11. प्रेम संबंधों के लिए यह समय उपयुक्त नहीं हैं. भावनाओं में ना बहें और किसी पर इतना भी भरोसा ना करें कि वह आगे चलकर आपके लिए मुसीबत बन जाएं. समय कमजोर चल रहा है, अतः धैर्य और संयम के साथ अपने कार्यों में निरंतरता बनाएं रखें. नए और बड़े निवेश से बचें. वैवाहिक जीवन में कुछ परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं, परंतु यह अल्पकालिक है. स्वविवेक से काम लें और क्रोध में आकर संबंधों को खराब ना करें. पिता से संबंध यदि किसी भी कारण से बिगड़े हुए हों तो उन्हें सुधारें.
मीन राशि – Meen Rashi 1 october 2021, Pisces Horoscope 1 october 2021, Meen Rashi 1 october Ka 2021 Rashifal
12. धन के मामले में आज उतार चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी. आर्थिक वृद्धि के लिए योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. कारोबार में वृद्धि के योग हैं. आपके परिवार के सदस्यों के साथ संबंध तनाव में आ सकते हैं जिसके लिए आप दुखी महसूस कर सकते हैं. व्यापार और नौकरी के अंदर विशेष अवसर प्राप्त होंगे. बनाई गई कुछ योजनाएं भी पूरी हो सकती हैं. सुख-सुविधा का फायदा मिलेगा. आपकी प्रतिष्ठा बढ़ सकती है.… aaj ka rashifal 1 october 2021