Karwa Chauth 2025: रात्रि 8 बजकर 20 मिनट पर निकलेगा चांद, बाजारों में 5000 रुपए वाली मेहंदी का क्रेज
Karwa Chauth 2025: करवा चौथ शुक्रवार को मनाया जाएगा इस दिन महिलाएं पति की दीर्घायु और सुख में दांपत्य जीवन की कामना के लिए पूरा दिन निर्जला उपवास रखेगी. रात को चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत का पारण करेंगी. पंचांग के अनुसार चतुर्थी की शुरुआत गुरुवार को रात्रि 10:50 से शुरू होगी. जो 10 को शाम 7:38 तक है चांद रात को 8:20 पर निकलेगा पूजन का समय शाम 5:56 से 7:14 तक चलेगा.
मान्यता के अनुसार करवा चौथ पर चांद के दर्शन करने के बाद ही व्रत पूरा माना जाएगा. करवा चौथ को लेकर बाजारों में महिलाओं की भीड़ रही. मेहंदी और मनिहारी की दुकानों पर सामान खरीदने के लिए महिलाओं को घंटे तक इंतजार करना पड़ा. ब्यूटी पार्लरों पर भी एडवांस बुकिंग के चलते भी महिलाएं देर रात्रि तक फेशियल करवाने में लगी रही. त्योहार पर ज्वेलरी व सूटों की दुकानों पर भीड़ रही.
करवा चौथ पर इस बार हाथों पर चांद देखती व पति-पत्नी की फोटो मेहंदी से बनवाने के लिए क्रेज बना रहा. वही मेहंदी लगवाने के लिए पहले ही एडवांस बुकिंग भी की गई. बाजारों में मेहंदी लगवाने के लिए जगह-जगह स्टाल लगे हुए थे. जिनमें महिलाओं को राजस्थानी डिजाइन काफी लुभाया. वहीं दूल्हा दुल्हन के डिजाइन भी महिलाओं ने काफी बनवाए. मेहंदी लगाने वाले लोग डिजाइन के अनुसार महिलाओं से मेहंदी के दाम वसूले. बाजार में मेहंदी लगाने के लिए 100 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक लिए जा रहे हैं.