Nissan की ये गाड़ी विदेशों में बिक रही धड़ाधड़, इन गाड़ियों को छोड़ा पीछे

Nissan Sunny features : भारतीय मार्केट में बनी कारें देश के साथ विदेश में भी तहलका मचाती है। अगर बीते महीने यानी सितंबर, 2024 में हुए कार एक्सपोर्ट की बात करें तो इसमें निसान सनी (Nissan Sunny) ने टॉप पोजीशन हासिल किया।

 

Nissan Sunny mileage : भारतीय मार्केट में बनी कारें देश के साथ विदेश में भी तहलका मचाती है। अगर बीते महीने यानी सितंबर, 2024 में हुए कार एक्सपोर्ट की बात करें तो इसमें निसान सनी (Nissan Sunny) ने टॉप पोजीशन हासिल किया। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, इस दौरान निसान सनी ने कुल 5,863 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया। हालांकि, इस दौरान निसान सनी के एक्सपोर्ट में सालाना आधार पर 20.35 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी सितंबर, 2023 में निशान सनी ने कुल 7,361 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया था। जबकि एक्सपोर्ट की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी फ्रोंक्स रही। बता दें कि मारुति सुजुकी फ्रोंक्स देश की भी सबसे ज्यादा तेजी से बिकने वाली एसयूवी में से एक है। आइए जानते हैं बीते महीने 10 सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट की जाने वाली कारों के निर्यात के बारे में विस्तार से।

6000 पर्सेंट बढ़ गया मारुति जिम्नी का निर्यात

एक्सपोर्ट की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी फ्रोंक्स रही। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स ने बीते महीने 354.94 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 5,200 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया। जबकि तीसरे नंबर पर एक्सपोर्ट में मारुति सुजुकी जिम्नी। मारुति जिम्नी ने इस दौरान 6243.59 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 4,948 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया। वहीं, एक्सपोर्ट की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हुंडई वरना रही। हुंडई वरना ने इस दौरान 11.29 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 4,863 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया। इसके अलावा, पांचवें नंबर पर एक्सपोर्ट की इस लिस्ट में होंडा एलिवेट रही। होंडा एलिवेट ने इस दौरान कुल 4,841 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया। जबकि छठे नंबर पर एक्सपोर्ट की इस लिस्ट में मारुति सुजुकी स्विफ्ट रही। मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने इस दौरान 49.17 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 3,953 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया।

50 पर्सेंट से ज्यादा घटा महिंद्रा बोलेरो का एक्सपोर्ट

दूसरी ओर एक्सपोर्ट की इस लिस्ट में सातवें नंबर पर हुंडई ग्रैंड i10 रही। हुंडई ग्रैंड i10 ने इस दौरान 10.91 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 3,388 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया। जबकि एक्सपोर्ट की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर फॉक्सवैगन वर्टस रही। फॉक्सवैगन वर्टस ने इस दौरान 168.14 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 3,230 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया। इसके अलावा, नौवें नंबर पर एक्सपोर्ट की इस लिस्ट में टोयोटा हाईराइडर रही। टोयोटा हाईराइडर ने इस दौरान 114.14 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 3,045 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया। जबकि दसवें नंबर पर एक्सपोर्ट की इस लिस्ट में महिंद्रा बोलेरो रही। महिंद्रा बोलेरो ने इस दौरान 53.23 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 2,697 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया।