कम कीमत पर मिल रही ये SUV गाड़ी, फटाफट खरीद कर रहें ग्राहक, फीचर्स मिलेंगे मजेदार

Nissan Magnite facelift 2024 : Nissan ने अपनी नई Magnite फेसलिफ्ट SUV को मार्केट में उतारकर हड़कंप मचा दिया है, इस कार को खरीदने के लिए ग्राहकों में जबरदस्त क्रेज दिख रहा है, इसे में आज हम इसका फर्स्ट इम्प्रेशन आपके लिए लेकर आए हैं।

 

2024 Nissan Magnite Facelift First Impression : निसान मोटर इंडिया ने भारत में अपनी Nissan Magnite के फेसलिफ्ट अवतार को लॉन्च करके मार्केट में मानो तहलका मचा दिया है। इस एसयूवी को खरीदने के लिए हर कोई दीवाना हो रहा है। क्या किआ सॉनेट और क्या रेनॉ काईगर, कोई भी इस प्राइज पॉइंट पर Nissan Magnite Facelift जैसी खासियतें ऑफर नहीं कर पा रहा है, हमनें इस धांसू बजट रेंज एसयूवी को खुद चलाकर देखा है और आज हम आपको इसकी खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इस एसयूवी को भारत में 5।99 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। वैसे ये इंट्रोडक्ट्री प्राइज है जिसका फायदा शुरआती 10,000 ग्राहकों को मिलेगा। 

कैसी है हैंडलिंग 

यकीन मानिए जिस प्राइज पॉइंट पर ये गाड़ी लॉन्च हुई है उसपर कंपनी ने एक जोरदार हैंडलिंग ऑफर करने के लिए पूरा जोर लगा दिया है। गाड़ी फुल ऑक्यूपेंसी पर बेहतरीन कंट्रोल और हैंडलिंग ऑफर करती है। यहां तक की अगर आप अकेले भी इसे ड्राइव करते हैं तो ये जोरदार कंट्रोल देती है। गाड़ी तेजी से पिकअप लेती है और बेहतरीन कंट्रोल देती है। इससे गाड़ी की सेफ्टी बढ़ती है और ट्रैफिक कंडीशंस में भी इसे आसानी से हैंडल किया जा सकता है।

वाइब्रेशन और नॉइज है काफी कम 

आमतौर पर लोग ये सवाल करते हैं कि सस्ती गाड़ियों में केबिन नॉइज और वाइब्रेशन काफी ज्यादा होता है, लेकिन इस गाड़ी में ये एकदम कम है और आपको केबिन में काफी कम शोर और वाइब्रेशन देखने को मिलता है। इससे आपका एक्सपीरियंस काफी बेहतरीन हो जाता है।

खराब सड़कों पर जोरदार कम्फर्ट 

कम्फर्ट के मामले में गाड़ी का कोई तोड़ नहीं है, सड़क चाहे कैसी भी हो, ये गाड़ी कम्फर्ट के मामले में आपको निराश नहीं करती है।

कितने वेरिएंट्स होंगे उपलब्ध    

2024 Nissan Magnite Facelift को कुल 6 वेरिएंट्स में उतारा गया है जिनमें - Visia (विसिया), Visia+ (विसिया+), Acenta (एसेंटा), In-connecta (इन-कनेक्टा), Tekna (टेकना) और Tekna+ (टेकना+) उपलब्ध हैं।

कितनी है वेरिएंट्स की कीमत 

B4D 1।0 Petrol MT B4D 1।0 Petrol EZ-Shift HRAO 1।0 Turbo Petrol MT HRAO 1।0 Turbo Petrol CVT Visia वेरिएंट्स की कीमत ₹ 5,99,400 से शुरू होती है जो ₹ 6,59,900 तक जाती है। Visia+ वेरिएंट की कीमत ₹ 6,49,400 से शुरू हो जाती है। Acenta वेरिएंट्स की कीमत ₹ 7,14,000 से शुरू होकर ₹ 9,79,000 तक जाती है। N-Connecta वेरिएंट की कीमत ₹ 7,86,000 से शुरू होकर ₹ 10,34,000 तक जाती है। Tekna वेरिएंट की कीमत ₹ 8,75,000 से शुरू होकर ₹ 11,14,000 तक जाती है। Tekna+ वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत ₹ 9,10,000 से शुरू होकर ₹ 11,50,000 तक जाती है।    

इंजन और पावर 

नई मैग्नाइट में 1।0-लीटर NA पेट्रोल इंजन को रिपीट किया गया है जो जो 71 hp का पावर और 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका दूसरा इंजन ऑप्शन 1।0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल यूनिट है जो 99 hp का पावर और 160 Nm तक का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन भी सिमिलर ही रखा गया है जिसमें 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड AMT और CVT उपलब्ध हैं।

एक्सटीरियर फीचर्स 

नई मैग्नाइट के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें हेक्सागोनल ग्रिल में अब रिवाइज्ड इंसर्ट और एक स्लीक ग्लॉस-ब्लैक सराउंडिंग मिल जाती है। इसमें रीडिजाइन बम्पर को शामिल किया गया है, साथ ही फॉग लैंप सराउंड को अपडेट किया गया है। टेललाइट्स की बात करें तो ये अपडेटेड M-शेप के डिजाइन में आती हैं। 

इंटीरियर फीचर्स 

इंटीरियर की बात करें तो, मैग्नाइट में ग्राहकों को ब्लैक-एंड-ऑरेंज थीम अपहॉस्ट्री मिल जाती है, साथ ही इसमें 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिल जाता है। एसयूवी में ग्राहकों को इंटीरियर के लिए एक डार्क थीम, चार रंगों में एम्बिएंट लाइटिंग और आर्मरेस्ट मिल जाते हैं। अन्य फीचर्स की बात करें तो कार में वायरलेस चार्जिंग और वॉक-अवे लॉक, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट, अप्रोच अनलॉक और 60-मीटर रेंज के भीतर रिमोट इंजन स्टार्ट के साथ एक नई आई-की भी ऑफर की गई है। 

सेफ्टी फीचर्स 

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो ग्राहकों को 6 एयरबैग सेटअप, EBD के साथ ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) देखने को मिल जाता है।