CBSE 12th Result 2024: पिछले साल के मुकाबले 12वीं के नतीजे रहे शानदार, 87.33 प्रतिशत बच्चों ने मारी बाजी 

CBSE 12th Result 2024: CBSE बोर्ड द्वारा 12 वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस साल देश के राज्य केरल की राजधानी त्रिवेंद्रम में 99 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। वही देशभर में 87 प्रतिशत बच्चे अपने भविष्य की और अग्रसर हो गए है। 

 
पिछले साल के मुकाबले 12वीं के नतीजे रहे शानदार, 87.33 प्रतिशत बच्चों ने मारी बाजी 

CBSE 12th Result 2024: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) द्वारा 12 वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। आज 13 मई को CBSE का रिजल्ट आ चुका हैं। CBSE बोर्ड का परिणाम जानने के लिए छात्र-छात्राएं बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर देख सकते हैं।

कैसा रहा परिणाम 

जानकारी के मुताबिक इस साल 12वीं में 87.98 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। हालांकि बीते साल 12वीं में 87.33 फीसदी बच्चे ही पास हो पाए थे। ऐसे में पिछली बार के मुकाबले इस साल 0.65 प्रतिशत रिजल्ट शानदार रहा है। CBSE Board 12th Result 2024 में  91.52 प्रतिशत लड़कियां, 85.12 प्रतिशत लड़के बच्चे पास हुए हैं। गौरतलब है कि फेल हुए बच्चों में 122170 बच्चे कम्पार्टमेंट की परीक्षा के लिए तैयार रहे।

CBSE में 12वीं के नतीजों में केरल सबसे आगे चल रहा है। केरल के त्रिवेंद्रम में 99.91 बच्चों ने सफलता हासिल की हैं। वहीं दूसरे नंबर पर विजयवाड़ा (99.04%), तीसरे नंबर पर चेन्नई (98.47%), चौथे नंबर पर बेंगलुरु (96.95%) और पांचवे नंबर पर पश्चिमी दिल्ली (95.64%) का परिणाम रहा है। रिजल्ट से साफ है कि सीबीएसी के परिणाम में दिल्ली और दक्षिणी भारत का बोलबाला है।

Jaipur News: बिजली गुल होने पर यहां दर्ज करा सकेंगे शिकायत, ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित