UP में आज इन इलाकों में बिजली की होगी घंटों तक कटौती, तुरंत भर लीजिए पानी की टंकी
 

UP News : उत्तर प्रदेश की इस शहर में आज बिजली में कटौती रहेगी। कई घंटे तक बिजली नहीं आने पर लोगों को पानी की बड़ी समस्या आएगी। जानकारी के लिए बता दें कि सुबह 9:00 बजे से लेकर बिजली दोपहर तक बाधित रहेगी। चलो जाने पूरा मामला

 

Gorakhpur Bijli Cut : उत्तर प्रदेश की इस शहर में आज बिजली में कई घंटों कटौती रहेगी। बता दे की तारामंडल उपकेंद्र से जुड़ा दाउदपुर फीडर और ग्रीन वैली फीडर सुबह नौ बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक बंद रहेगा। इससे सिद्धार्थ एनक्लेव, वसुंधरा एनक्लेव, दाउदपुर बिलंदपुर, बुद्ध विहार कामर्शियल आदि इलाकों में छह घंटे बिजली नहीं मिलेगी। टाउनहाल फीडर सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बंद रहेगा, जबकि रुस्तमपुर उपकेंद्र सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक बंद रहेगा।

जैसा कि नगरीय विद्युत वितरण खंड द्वितीय बक्शीपुर के अधिशासी अभियंता अतुल रघुवंशी ने बताया, सूरजकुंड व इंडस्ट्रियल एस्टेट उपकेंद्र मंगलवार सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगे क्योंकि सड़क चौड़ीकरण और लाइन शिफ्टिंग होगी। दुर्गाबाड़ी उपकेंद्र और बक्शीपुर न्यू जटाशंकर फीडर दोपहर 12 बजे से दोपहर दो बजे तक बंद रहेगा।

ये पढ़ें - UP में 160 किलोमीटर नई रेल लाइन का होगा दोहरीकरण, इन जिलों की लगेगी लॉटरी 

गोलघर के एसडीओ ऐश्वर्य सिंह ने बताया कि दाउदपुर और ग्रीन वैली फीडर, जो तारामंडल उपकेंद्र से जुड़े हैं, सुबह नौ बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक बंद रहेंगे। इससे सिद्धार्थ एनक्लेव, वसुंधरा एनक्लेव, दाउदपुर, बिलंदपुर, बुद्ध विहार कामर्शियल आदि इलाकों में छह घंटे बिजली नहीं मिलेगी।

रुस्तमपुर उपकेंद्र (एसडीओ वीके मल्ल) सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक बंद रहेगा. टाउनहाल फीडर भी सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बंद रहेगा। इससे बेतियाहाता, कसया रोड, हरिहर प्रसाद दुबे रोड, आजाद चौक और अन्य क्षेत्रों में बिजली नहीं मिलेगी। अनुरक्षण कार्य के कारण सरदारनगर उपकेंद्र, चौरी चौरा और मुंडेरा बाजार सुबह नौ बजे से 11 बजे तक बंद रहेंगे।

ये पढ़ें - Bijli Bill : यूपी के इस जिले में कनेक्शन लेने के बाद लोगों ने एक बार भी जमा नहीं करवाया बिजली बिल