Indian Railway: रेलवे यात्रियों की हुई बल्ले-बल्ले, अब स्लीपर के टिकट पर लें AC का सफर का मजा 
 

Indian Railway : देश में रोजाना लाखों करोड़ों यात्री रेलवे के जरिए सफर करते हैं। रेलवे का सफर काफी सस्ता भी पड़ता है। भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी अपडेट लेकर आया है। इस अपडेट से रेलवे यात्रियों की लॉटरी लगने वाली है। पढ़ें क्या हैं रेलवे की ये स्कीम  

 

The Chopal : भारतीय रेलवे में आए दिन करोड़ यात्री एक स्थान से दूसरे स्थान का सफर तय करते हैं। अब रेलवे यात्री स्लीपर का टिकट लेकर AC कोच में सफर कर सकेंगे। किसने में बहुत सारे यात्री एसी कोच में सफर करना पसंद करते हैं। आज बहुत से लोग AC कोच में जाना चाहते हैं, लेकिन कई बार टिकट नहीं मिलते। लेकिन आज हम आपको इंदिरा रेलवे (Indian Railway) की एक सुविधा बताने जा रहे हैं जिससे आप आराम से AC में सफर कर सकते हैं। ऑटो अप्रगेडेशन स्कीम (Auto Upgradation Scheme) रेलवे की इस सुविधा का नाम है। रेलवे केवल अपने लाभ के लिए इस स्कीम को लागू किया था। यह सुविधा शुरू की गई थी ताकि भारतीय रेलवे (Indian Railway Big News) में कोई भी सीट खाली न रहे। 

सीट खाली रहने से नुकसान

AC First Class और AC Second Class ट्रेनों में अक्सर सीट खाली रहती हैं। ये बर्थ महंगी हैं और इनके खाली रहने से रेलवे को काफी नुकसान होता है। 

टिकट होती है अपग्रेड

इसी नुकसान से बचने के लिए रेलवे ने काफी सोच-समझकर ऑटो अपग्रेड स्कीम की शुरुआत की थी. इसमें अपर क्लास में अगर कोई भी बर्थ खाली रह जाती है तो उस क्लास के नीचे वाले यात्रियों के टिकट को अपग्रेड कर दिया जाता है. 

पूछा जायेगा सवाल

रेलवे की तरफ से टिकट बुकिंग (aise karwayen railway ticket book) के समय यह पूछा जाता है कि क्या आप अपने टिकट पर ऑटो अपग्रेड कराना चाहते हैं. अगर आप हां का ऑप्शन सलेक्ट करते हैं तो आपक टिकट अपग्रेड होगा... नहीं तो नहीं होगा. इसके अलावा अगर आप कोई भी विकल्प सलेक्ट नहीं करते हैं तो इसको हां माना जाता है. 

ऐसे काम करता है सिस्टम 

मान लीजिए एक ट्रेन के फर्स्ट एसी में 6 सीट खाली है और सेकेंड एसी में 3 सीट खाली है, तो सेकेंड एसी के कुछ पैसेंजर्स का टिकट अपग्रेड कर उन्हें फर्स्ट एसी में डाल दिया जाएगा और सेकेंड एसी में थर्ड एसी के पैसेंजर्स को अपग्रेड कर दिया जाएगा. इसके बाद थर्ड एसी में कुछ सीटें खाली हो जाएंगी, जिसमें थर्ड एसी में वेटिंग लिस्ट वाले पैसेंजर्स को जगह मिल जाएगी.