UP में बिछेगी नई रेल लाइन, 50 गावों से गुजरेगी पटरी, 15 गावों में सर्वे पूरा

उत्तर प्रदेश में एक और नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी. जिसके लिए मुआवजा और अधिग्रहण इत्यादि कार्य चल रहे हैं.
 

The Chopal ( New Delhi ) उत्तर प्रदेश में एक और नई रेल लाइन बिछाने को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. आनंदनगर-घुघली वाया महाराजगंज नई रेल लाइन के लिए नौ गांव में भूमि अधिग्रहण को अंतिम गजट प्रकाशन के लिए रिपोर्ट भेज दी गई है. एसएलओ ने बताया कि रेल परियोजना 50 गांव से होकर गुजरेगी. 

15 गांव का सर्वे भी पूरा

इस नई रेल लाइन परियोजना में अन्य 15 गांव का सर्वे भी पूरा किया जा चुका है. इस नई रेलवे लाइन बनने से इंडो नेपाल बॉर्डर के सीमावर्ती जिला महाराजगंज का विकास होगा और कृषि उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा. अधिकारियों ने बीते दिन घुघली-महाराजगंज आनंदनगर नई रेल लाइन निर्माण के लिए गांव घुघली, जोगिया, रामपुर और बसडीला के भूमि अधिग्रहण के मुआवजा वितरण कार्यों की समीक्षा की. 

50 गांव से गुजरने वाली इस परियोजना के लिए अभी तक 25 करोड़ मुआवजा वितरण हो चुका है जल्द ही 35 करोड़ मुआवजा राशि संबंधित खातों में डाली जाएगी. इस प्रोजेक्ट में अन्य 9 गांव के अंतिम गजट रिपोर्ट भेजी जा चुकी है अन्य 15 गावों का सर्वे कार्य भी पूरा हो चुका है.

14 छोटे पुल

पूर्वोत्तर रेलवे के रेल लाइन तैयार होने में 958.27 करोड रुपए खर्च होने का अनुमान है. इसमें सिविल कार्यों के लिए 875.30 करोड़ सिग्नल में टेलीकॉम कार्यों के लिए 18.17 करोड़ और इलेक्ट्रिकल कार्यों के लिए 64.26 करोड रुपए मंजूर हुए थे. इस रेल लाइन पर 9 बड़े 14 छोटे पुल भी बनाए जाएंगे. रेलवे के मुताबिक इस रेल लाइन पर कुल 7 स्टेशन भी बनेंगे.