MP के इस शहर को मिली 23 सडक़ों की सौगात, आम जनता होगी निहाल 
 

MP News : मध्य प्रदेश में अब इन 23 नई  सड़कों का निर्माण किया जाएगा। मध्य प्रदेश के इस जिले में सड़कों के निर्माण के बाद लोगों की जिंदगी में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। सड़कों के निर्माण के बाद आवागमन में सुधार भी होगा। नई सड़कों के निर्माण के बाद आने-जाने में वक्त आधा लगेगा। पढ़ें पूरी खबर विस्तार से

 

The Chopal : मध्य प्रदेश में अब इन 23 नई  सड़कों का निर्माण किया जाएगा। मध्य प्रदेश के इस जिले में सड़कों के निर्माण के बाद लोगों की जिंदगी में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। मध्य प्रदेश के इंदौर को 23 सड़कों के लिए 468 करोड रुपए की सौगात मिली है। बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर नगर निगम की माली हालत जमा खस्ता है। मध्य प्रदेश के इंदौर में नगर निगम को शासन की तरफ से बड़ी सौगात मिली है। बता दें कि 23 सड़कों के मास्टर प्लान के लिए करीब 468.41 करोड रुपए की बड़ी रकम निगम के खजाने में जमा हुई है. मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि इन सड़कों के लिए कुल 688 करोड़ के प्रस्ताव शासन को भेजे गए थे लेकिन इनमें से अभी तक पांच सड़कों की राशि मंजूर नहीं की गई है।

पिछले दिनों विभागीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा किए गए प्रयासों के परिणामस्वरूप यह धनराशि मंजूर की गई. इससे इंदौर की स्थिति भी बदल जाएगी क्योंकि इन सभी सड़कों का निर्माण यातायात के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। 64.25 करोड़ रुपये की लागत से एडवांस एकेडमी से रिंग रोड तक बनाने वाली सड़क सबसे महंगी होगी।

आज नगरीय प्रशासन एवं विकास के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई भी निगम और प्राधिकरण के कामों की समीक्षा करेंगे। 23 सड़कों के लिए 468.41 करोड़ रुपये मंजूर किए गए और निगम के खजाने में जमा किए गए। इन सड़कों में , , , एमआर-10 से भमोरी चौराहा और राजशाही गार्डन से होटल वॉव तक की सड़क शामिल हैं। 

1 - एमआर-5 में बड़ा बांगड़दा से पीएमएवाय योजना में बनी बिल्डिंगों तक सडक़ निर्माण किया जाएगा। 
2 - सांवेर रोड पेट्रोल पम्प से लेकर शिवशक्ति नगर हनुमान मंदिर तकसडक़ निर्माण किया जाएगा।
3 - इंदौर बायपास पर होटल प्राइड से सिटी फॉरेस्ट, एमआर-10 से एमआर-12 को जोडऩे वाली लिंक रोड का निर्माण किया जाएगा। 
4 - सांवरिया धाम मंदिर से मूसाखेड़ी चौराहा दोनों ओर सर्विस रोड का निर्माण
5 - जमजम चौराहा से स्टार चौराहा, 
6- टीसीएस से एमआर-5 तक लिंक रोड
7- भागीरथपुरा मुख्य मार्ग, 
8 - एमआर-4 से पुलिया तक
9 - एबी रोड जीपीओ चौराहा से सरवटे बस स्टैंड
10 - जिंसी चौराहा से लक्ष्मीबाई प्रतिमा
11 -नेहरू प्रतिमा मधुमिलन चौराहा से छावनी पुल
12 - रिंग रोड खजराना मंदिर द्वार से जमजम चौराहा
13 - किला मैदान रोड गुटकेश्वर महादेव मंदिर से सदर बाजार
14 - कंडीलपुरा रोड, जो कि सुभाष मार्ग से इंदौर वायर चौराहा तक बनेगा। 
15 - नेमीनाथ चौराहा से जिंसी चौराहा
16 - सुभाष मार्ग गोल मंदिर से रामबाग पुल
17 - मच्छीबाजार चौराहा से चंद्रभागा पुल
18 - आरई-2 भूरी टेकरी से नए आरटीओ के साथ ही एयरपोर्ट रोड से एमआर-5 को जोडऩे वाली लिंक रोड का विकास कार्य होना है
19 - एडवांस एकेडमी से रिंग रोड
20 - एमआर-9 से मालवीय नगर गली नंबर 2 तक
21 - वीर सावरकर प्रतिमा से अटल गेट
22 -  एमआर-10 से भमोरी चौराहा
23 - राजशाही गार्डन से होटल वॉव तक की सड़क निर्माण किया जाएगा। 

विभिन्न प्रमुख सड़कों पर फ्लायओवरों का निर्माण तेजी से चल रहा है, इसलिए इन 23 मास्टर प्लान सडक़ों के निर्माण से शहर के व्यस्त यातायात को आसान बनाया जाएगा।