हरियाणा का छोरा बॉलीवुड में धमाकेदार इंट्री के लिए तैयार, साऊथ इंडस्ट्री में कमाया बड़ा नाम,
हरियाणा के जिला सोनीपत के सबसे बड़े खलनायक के किरदार को फिल्मी पर्दे पर जीवंत कर जिलें के गांव कटवाल का देशी छोरा कबीर दुहन इन दिनों खुब वाहा वाही बटोर कर सुर्खियों में बना हुआ है. एमएक्स प्लेयर पर हाल ही में रिलीज हुई बेब सीरीज रामयुग में कबीर दुहन ने रावण के किरदार
May 31, 2021, 13:45 IST

हरियाणा के जिला सोनीपत के सबसे बड़े खलनायक के किरदार को फिल्मी पर्दे पर जीवंत कर जिलें के गांव कटवाल का देशी छोरा कबीर दुहन इन दिनों खुब वाहा वाही बटोर कर सुर्खियों में बना हुआ है. एमएक्स प्लेयर पर हाल ही में रिलीज हुई बेब सीरीज रामयुग में कबीर दुहन ने रावण के किरदार में अपनी अदाकारी से जान डाल दी है. कबीर बालीवुड इंडस्ट्री में तो ज्यादा नजर नहीं आएं हैं लेकिन साऊथ इंडस्ट्री में बड़ा चेहरा बनकर उभरे हैं.
सन् 1987 में गोहाना के साधारण किसान परिवार में जन्मे कबीर बचपन से ही कुछ अलग करने का सपना संजोए हुए थे. डीयू यूनिवर्सिटी से साल 2008 में स्नातक की पढ़ाई करने के बाद कबीर ने अपने सपनों को साकार करने के लिए मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा. इसी बीच कबीर दुहन ने मिस्टर इंडिया में टाप टेन में जगह बनाईं. संघर्ष के शुरुआती दौर में उन्होंने कॉल सेंटर में भी नौकरी की. कबीर ने बताया कि संघर्ष के उस दौर में प्रसिद्ध फोटोग्राफर राहुल दत्ता ने उनकी बहुत मदद की.
कबीर किक-2 ,वेदालाम, जिल, सरदार गब्बरसिंह, कंचना 3 समेत 37 फिल्मों में विभिन्न किरदारों को निभा कर साउथ इंडस्ट्री का चर्चित चेहरा बन चुके हैं. अभी उनकी हालिया बेब सीरीज रामयुग को एमएक्स प्लेयर पर 35 मिलियन से ज्यादा दर्शकों ने खुब पसंद किया है. अब कबीर दुहन बालीवुड इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री करने के लिए तैयार हैं.

कबीर ने बताया कि रामयुग में रावण के किरदार को निभाने के लिए वो इतने संजीदा थे कि उन्होंने इस किरदार की तैयारी के लिए रावण संहिता किताब पढ़कर बारिकी से अध्ययन किया. इस बेब सीरीज में रावण के किरदार को आधुनिक टच देना काफी चुनौतियों से भरा था लेकिन करीब ढाई महीने की तैयारी के बाद उन्होंने खुद को इसके लिए तैयार किया.
