सोशल मिडिया पर बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा की क्यों उठ रही गिरफ्तारी की मांग, जानिए पूरा मामला
सोशल मिडिया के दौर में कोई चीज छुपकर नहीं रह सकती. वहीं कभी ना कभी सामने आ जाती है. ऐसे ही बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा उत्तर प्रदेश की 4 बार मुख्यमंत्री रह चुकीं एवं बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती पर कथित तौर पर एक सेक्सिस्ट और जातिवादी टिप्पणी कर बुरी तरह मुश्किलों में फस गए
May 28, 2021, 10:07 IST

सोशल मिडिया के दौर में कोई चीज छुपकर नहीं रह सकती. वहीं कभी ना कभी सामने आ जाती है. ऐसे ही बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा उत्तर प्रदेश की 4 बार मुख्यमंत्री रह चुकीं एवं बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती पर कथित तौर पर एक सेक्सिस्ट और जातिवादी टिप्पणी कर बुरी तरह मुश्किलों में फस गए हैं. लोग इस वीडियो के सामने आने के बाद रणदीप हुड्डा से माफी मांगे जाने की भी मांग कर रहे हैं. अभी थोड़े दिन पहले रणदीप सलमान खान की फिल्म में नजर आए थे

वहीं अब सोशल मीडिया पर अभिनेता का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर भद्दा जोक मारते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो पुराना बताया जा रहा है. उनकी इस हरकत की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है. वायरल वीडियो में हुड्डा कहते हैं कि वो उन्हें एक गंदा जोक सुनाना चाहते हैं.
