2000 Note Update News:RBI ने जारी किया बड़ा फरमान, बंद होंगे 2 हजार के नोट, सिर्फ इस दिन तक बैंको में होगा जमा

 

The Chopal, नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क:  देश के भारतीय रिजर्व बैंक ने फिर एक बड़ा फैसला लिया है. जैसा की आप जानते है कि RBI ने 2016 के नोटबंदी के बाद जारी 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का ऐलान अब किया है. हालांकि अभी भी बाजार में मौजूद 2000 नोट फिलहाल चलन में भी रहेंगे. 

भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से अब 2000 रुपये के नोट जारी करना बंद भी कर दें. RBI ने कहा कि 30 सितंबर तक ये नोट सर्कुलेशन बने रहेंगे. यानी जिनके पास इस समय 2000 रुपये के नोट हैं, उन्हें अब बैंक से एक्सचेंज करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: कोटा मंडी भाव 19 मई 2023: गेहूं, चना, मूंग, मक्का, ग्वार, धान, धनिया, अलसी समेत इत्यादि फसल भाव

RBI ने प्रेस रिलीज में बताया कि 2018-19 में ही दो हजार रुपये का नोट को छापना बिल्कुल बंद कर दिया था. साल 2016 नवंबर में नोटबंदी के बाद 2000 हजार रुपये का नोट लाया गया था. नोटबंदी में 500 और 1000 रुपये के नोट को भारत बंद कर दिया गया था.

अब बैंक में नोट बदलने के लिए स्पेशल विंडो

RBI की गाइडलाइंस के अनुसार बैंकों में 2000 के नोट बदलने अलग स्पेशल विंडो भी होंगे, जहां आप आसानी से 2000 के नोट बदल पाएंगे. एक अनुमान के अनुसार फिलहाल सर्कुलेशन में 3 लाख 62 हजार करोड़ 2000 के नोट हैं. अब देखना ये है कि कितने नोट बैंक में अब वापस आते हैं.

गौरतलब है कि 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सार्वजनिक ऐलान के बाद 500 और 1000 रुपये के सभी नोट चलन से बाहर हो गए थे. इन करेंसी की जगह रिजर्व बैंक ने 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए थे. रिजर्व बैंक का मानना था कि 2000 रुपये का नोट उन नोट की वैल्यू की भरपाई आसानी से भी कर देगा, जिन्हें चलन से बाहर कर दिया गया था.  

यह भी पढ़ें: Business Idea :अब खत्म होगी नौकरी की टेंशन, मात्र 10000 रुपए से शुरू करे ये शानदार बिजनेस