Gold Price Update: ग्राहकों की बल्ले-बल्ले, सोना-चांदी के भाव में आई इतनी गिरावट, अभी करें खरीदारी

Gold Price Update: सोना और चांदी के भाव में एक बार फिर गिरावट देखने को मिल रही है. वीरवार को सोना और चांदी दोनों के भाव कम हुए है.

 

Gold Price Update: वर्ष 2023 के तीसरे कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन वीरवार को सोने और चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है. लगातार तेजी के बाद सोने के भाव में गिरावट से ग्राहक काफी खुश नजर आ रहे हैं. वीरवार को सोना 85 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से कम हुआ, जबकि चांदी की कीमत में 1549 रुपये प्रति किलो की दर की बड़ी गिरावट आई है.

वीरवार को सोना 85 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से कम होकर 56670 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना 3 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 56755 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ.

वीरवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज हुई है. वीरवार चांदी 1549 रुपये सस्ती होकर 67444 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई है. जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को चांदी (Silver Rate) 322 रुपये की तेजी के साथ 68993 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई. 

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

इस तरह 24 कैरेट वाला सोना 85 रुपये सस्ता होकर 56670 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 85 रुपया सस्ता होकर 56443 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 78 रुपया सस्ता होकर 51910 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 63 रुपया सस्ता होकर 42503 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 54 रुपया सस्ता होकर 33152 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ.

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

Also Read: मेड़ता आज के ताजा मंडी भाव 19 जनवरी 2023, देखे सभी फसलों के भाव 

रोजाना मंडी भाव के लिए यहां टच कर व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े