Gold-silver Price Weekly: इस हफ्ते सोना और चांदी के भाव में हो सकती है बढ़ोतरी

 

The Chopal, New Delhi: भारतीय सर्राफा बाजार में सोना की साप्ताहिक कीमतों में तेजी आई है. वहीं चांदी सस्ती हुई है. इस कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 145 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई है जबकि चांदी के भाव में 81 रुपये प्रति किलोग्राम की मामूली गिरावट आई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, बीते बिजनेस वीक (23 जनवरी से 27 जनवरी) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 57,044 था, जो शुक्रवार तक बढ़कर 57,189 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 68,273 से घटकर 68,192 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है.

IBJAकी ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग शुद्धता के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है.

बीते एक सप्ताह में कितना बदला सोने का रेट

  • 23 जनवरी, 2022-         57,044 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 24 जनवरी, 2022-         57,322 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 25 जनवरी, 2022-         57,138 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 26 जनवरी, 2022-         मार्केट हॉलिडे
  • 27 जनवरी, 2022-         57,189 रुपये प्रति 10 ग्राम

बीते एक सप्ताह में कितना बदला चांदी का रेट

  • 23 जनवरी, 2022-         68,273 रुपये प्रति किलोग्राम
  • 24 जनवरी, 2022-         68,137 रुपये प्रति किलोग्राम
  • 25 जनवरी, 2022-         67,894 रुपये प्रति किलोग्राम
  • 26 जनवरी, 2022-         मार्केट हॉलिडे
  • 27 जनवरी, 2022-         68,192 रुपये प्रति किलोग्राम

आगे गोल्ड के भाव में रह सकती है तेजी

सोने का भाव इस साल 64 हजार रुपये के भाव को पार कर सकता है. अभी सोने के मौजूदा ट्रेंड को देखें तो गोल्ड जल्द इस लेवल पर पहुंच सकता है. केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा इस साल सोने के भाव में तेजी रह सकती है. सेंट्रल बैंक के गोल्ड खरीदने का पॉजिटिव असर गोल्ड पर नजर आएगा. केडिया ने कहा कि 2023 में सोना 64 हजार रुपये के स्तर तक पहुंच सकता है.

Read Also: आम आदमी को राहत! 5-6 रुपए प्रति किलो तक टूटेगे गेहूं-आटे के रेट