Bank Holiday Update : कल से 8 दिन बंद रहेंगे बैंक, जान लीजिए छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays March 2024 : बैंक आम लोगों की जिंदगी का इम्पोर्टेन्ट हिस्सा है। अक्सर लोगो को बैंक (Bank Work) से जुड़े काम होते ही है। जैसे चाहें खाते से पैसे निकलवाने हो या पैसे जमा करवाने हो। लेकिन आपको बता दें, कल से कुल 8 दिनों तक बैंक बंद (bank Holiday) रहने वाले है। तो  घर से निकलने से पहले RBI (Reserve bank of India) की दी गई छुटि्टयों की ये लिस्ट (Bank Holiday List) जरूर चेक कर लीजिएगा ताकि बैंक से जुड़े कोई जरूरी काम अटकने से आपको कोई परेशानी न हो। आइये नीचे खबर में जानते है कब-कब रहेंगे बैंक बंद-

 

The Chopal, Bank Holidays March 2024 : क्या आज शनिवार 16 मार्च 2024 को बैंक बंद रहेंगे? आज महीने का तीसरा शनिवार (Third Saturday) है। भारत में बैंक राज्य के आधार पर राष्ट्रीय और पब्लिक हॉलिडे (Naional & Public Holiday) के कारण बंद रहते हैं। आरबीआई (RBI Guidelines)  के दिशानिर्देशों के अनुसार भारत में बैंक महीने के रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। 

जबकि पहले, तीसरे और पांचवें दिन बैंक सामान्य रूप से काम करते हैं। बहुत से लोग अपना बैंक का काम शनिवार को निपटाने के लिए रखते हैं क्योंकि ऑफिस के दिनों में सोमवार से शुक्रवार के बीच उनके लिए ऑफिस से निकलना मुश्किल होता है। वह शनिवार के दिन का इंतजार करते हैं, ताकि बैंक का काम निपटा सकें। आपको बता दें कि आज शनिवार को बैंकों में काम होगा या नहीं?

क्या आज शनिवार 16 मार्च 2024 को बैंक की छुट्टी है?

आपको बता दें, आज शनिवार 16 मार्च 2024 को बैंक खुले रहेंगे। ये मार्च महीने का तीसरा शनिवार है। महीने के तीसरे शनिवार के दिन बैंकों में काम होता है।

Bank Holidays 2024 March: मार्च में बैंक छुट्टी की लिस्ट

17 मार्च - रविवार होने की वजह से देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

22 मार्च - बिहार दिवस (Bihar Diwas) के कारण पटना में बैंक बंद रहेंगे।

23 मार्च - भगत सिंह के शहीदी दिवस के कारण कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

24 मार्च - रविवार के कारण पूरे देश के बैंकों में अवकाश रहेगा।

25 मार्च - होली  (Holi) के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे।

29 मार्च - गुड फ्राइडे  (Good Friday) के कारण बैंक बंद रहेंगे।

30 मार्च - महीने का चौथा शनिवार (fourth Saturday) होने से देशभर में बैंकों में काम नहीं होगा।

31 मार्च - रविवार होने के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी।

मार्च 2024 में हैं ये त्योहार

मार्च के महीने में अब होली और गुड फ्राइडे (Good Friday) त्योहार बचा है जिसके कारण बैंक बंद रहेंगे। यदि आपके पास बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो छुट्टियों की लिस्ट देखकर जाएं। बैंक ब्रांच जब बंद रहेंगे तब ग्राहकों की ऑनलाइन बैंकों की सर्विस (bank online services) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये पढ़ें - UP के इस शहर में 19 सड़कों को मिली मंजूरी, 3 जिलों के मुख्य रास्तों से जोड़े जाएंगे गांव