बड़ी खबर : केवल 634 रूपए में मिल रहा गैस सिलेंडर, जानिए कैसे

 

The Chopal , New Delhi 

New Delhi :  gas cylinder available for Rs 634 देश में नए साल के मौके पर कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में लगभग ₹102 की कटौती हुई है. लेकिन घरेलू गैस सिलेंडरों में किसी भी प्रकार की कोई कटौती नहीं हुई. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप केवल से 634 रुपए में एलपीजी गैस सिलेंडर खरीद सकते हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि यह कटौती 14.2 किलोग्राम एलपीजी गैस सिलेंडर में हुई है. तो ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. हम बात कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं. कंपोजिट गैस सिलेंडर की जिसमें आपको गैस दिखती भी है और 14. 2 किलोग्राम वाले भारी-भरकम सिलेंडर सीरियल का होता है. 

दिल्ली में 10 किलोग्राम कम अपोजिट गैस सिलेंडर की कीमत 634 और वही उत्तर प्रदेश में 660 देने होंगे. जानकारी अनुसार बता देंगी 1 जनवरी 2022 से दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत ₹102 घटाकर 1998.5 हो गई है. 31 दिसंबर तक 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत ₹210 थी. जहां चेन्नई में 2131 रुपए और मुंबई में 1948.50 रुपए देने होंगे. 

कपोजिट गैस सिलेंडर में क्या है खास

करीब 6 दशक की यात्रा के बाद घरेलू सिलेंडर में गैस कंपनियों ने बदलाव किया। बाजार में आ चुका कंपोजिट सिलेंडर लोहे के सिलेंडर के मुकाबले 7 किलो हल्का है. इसमें थ्री-लेयर हैं। बता दें अभी इस्तेमाल होने वाला खाली सिलेंडर 17 किलो का होता है और गैस भरने पर यह 31 किलो से थोड़ा अधिक पड़ता है. अब 10 किलो के कंपोजिट सिलेंडर में 10 किलो ही गैस होगी.