Gold Price: फिर से औंधे मुंह गिरे GOLD-चांदी के रेट, जाने आज के ताज़ा भाव
THE CHOPAL (Gold Price): अगर आप भी शादियों के सीजन गोल्ड और सिल्वर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत जरूरी खबर भी है। आज भी सर्राफा बाजार में गोल्ड और सिल्वर की न ही ट्रेडिंग होगी और न ही नए रेट्स जारी भी होगें। दरअसल आज एक मई है और इस दिन देशभर में मजदूर दिवस मनाया भी जाएगा। वहीं आज महाराष्ट्र दिवस भी है। इसी के चलते आज भी सर्राफा बाजार बंद भी रहेगा इससे पहले 29 APRIL को शनिवार और 30 APRIL को रविवार की छुट्टी के चलते सर्राफा बाजार बंद भी रहा। यानी भी देशभर के बाजार में पिछले सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार के भाव पर कारोबार भी होगा।
ALSO READ - Ownership: अब 11 हजार से अधिक किसानों को मिलगी जमीन की रजिस्ट्री, मिलेगा जमीन का मालिकाना हक
फिलहाल गोल्ड ऑलटाइम हाई से लगभग 700 रुपये प्रति 10 GM तो सिल्वर लगभग 6100 रुपये प्रति KG सस्ता खरीद भी सकते हैं। फिलहाल गोल्ड अभी गोल्ड 60,000 रुपये प्रति 10 GM के लगभग और सिल्वर 74000 रुपये प्रति KG के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे बिक भी रही है।
मंगलवार को होगा जारी नया रेट
गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को भाव जारी भी नहीं किए जाते हैं। वहीं आज मजदूर दिवस और महाराष्ट्र दिवस की छुट्टी की वजह बाजार बंद भी रहेगा। यानी सर्राफा बाजार में 3 दिनों की छुट्टी के बाद अब 2 मई मंगलवार को गोल्ड और सिल्वर का नया भाव जारी भी होगा।
ALSO READ - LPG Price : आदमी को बड़ी राहत रसोई गैस हुई सस्ती, कमर्शियल LPG के मूल्य में अब ₹172 की कटौती, जाने ताज़ा कीमत
शुक्रवार को ये था गोल्ड और सिल्वर का भाव -
पिछले कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को गोल्ड 347 रुपये प्रति 10 GM की दर से सस्ता होकर अब 60168 रुपये प्रति KG के स्तर पर बंद भी हुआ। जबकि उससे पहले गुरुवार को गोल्ड 84 रुपये प्रति 10 GM की दर से महंगा होकर अब 60515 रुपये प्रति 10 GM के स्तर पर बंद भी हुआ था। आपको बता दे की शुक्रवार को गोल्ड के साथ-साथ सिल्वर के मूल्य में भी गिरावट दर्ज भी की गई। शुक्रवार को सिल्वर 547 रुपये की गिरावट के साथ 73868 रुपये प्रति KG पर बंद भी हुई। जबकि गुरुवार को सिल्वर 215 रुपये महंगा होकर 74415 रुपये प्रति KG पर बंद भी हुई थी।
14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा रेट -
इसके बाद 24 कैरेट वाला गोल्ड अब 347 रुपया सस्ता होकर अब 60168 रुपये, 23 कैरेट वाला गोल्ड अब 346 रुपया सस्ता होकर अब 59927 रुपये, 22 कैरेट वाला गोल्ड अब 288 रुपया सस्ता होकर अब 55114 रुपये, 18 कैरेट वाला गोल्ड अब 260 रुपया सस्ता होकर अब 45126 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड अब 203 रुपया सस्ता होकर अब 35198 रुपये प्रति 10 GM के स्तर पर कारोबार भी कर रहा है। आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के गोल्ड और सिल्वर के भाव बिना टैक्स के भी होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के भाव से में अंतर भी दिखता है।