Gold Price Today : सोने की कीमतों में इस वजह आई गिरावट, खरीदारी का शानदार मौका
 

Gold Price Today : सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव लगातार देखा जाता है. सोने के भाव में नरमी डॉलर में मजबूती के चलते आ रही है. 24 कैरेट सोने की कीमतों में एक सप्ताह से 0.16 फीसदी तक की कमी देखी गई है. 

 

Business News : आपका भी मन सोने चांदी के गहने बनवाने का है तो आपके पास इससे अच्छा मौका दोबारा हाथ नहीं लगने वाला है. पिछले कुछ दिनों से सोने चांदी के दाम में गिरावट लगातार नजर आ रही है. भारत में 24 कैरेट सोने के दाम 71494 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहे हैं, इसके अलावा 22 कैरेट गोल्ड का दाम 65489 रूपए है. गोल्ड की कीमतों में पिछले 10 दिनों से 0.08 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. सोने की कीमतों में पिछले एक सप्ताह से 24 कैरेट में 0.16  फीसदी की गिरावट हुई है। पिछले दो हफ्ते से अमेरिकी डॉलर हाई लेवल पर पहुंच गया है. डॉलर की मजबूती के चलते गोल्ड की कीमतों में कटौती नजर आ रही है. देश में चार सितंबर 2024 को चांदी की कीमत 85,900 रूपए है. 

जानिए देश के बड़े शहरों में सोने चांदी की कीमतों का हाल

शहर  22 कैरेट गोल्ड   24 कैरेट गोल्ड 
दिल्ली     66,840     72,910
मुंबई     66,690     72,760
अहमदाबाद     66,740     72,810
चेन्नई     66,690     72,760
कोलकाता     66,690     72,760
गुरुग्राम     66,840     72,910
लखनऊ     66,840     72,910
बेंगलुरु     66,690     72,760
जयपुर     66,840     72,910
पटना     66,740     72,810
भुवनेश्वर     66,690     72,760
हैदराबाद     66,690     72,760

मंगलवार को सोने कीमत 

मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 50 रुपये गिरकर 74,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी सूचना दी। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना पिछले कारोबारी सत्र में 74,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। भारतीय सर्राफा संघ ने बताया कि चांदी की कीमत भी 250 रुपये गिरकर 85,250 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। गत सत्र में चांदी 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।