Gold Price Today: सोने - चांदी की कीमतों ने फिर भरी हुंकार, जानिए कितना महंगा हुआ गोल्ड

Gold Price Today: भारत में काफी समय से सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि कुछ समय के लिए इन कीमती धातुओं में स्थिरता देखने को मिली, लेकिन अब इसमें तेजी देखने को मिल रही है। हाल ही में चांदी भी अपने रिकार्ड स्तर भाव पर पहुंच चुका है।

 

The Chopal, sone-chandi ka rate : अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों को देखते हुए बुधवार यानी 16 जुलाई की सुबह वायदा बाजार में सोने की कीमतों में थोड़ा उछाल देखने को मिला। बाजार में चांदी की मांग में बढ़ोतरी की वजह से उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं एमसीएक्स मार्केट खुलते ही सुबह 24 कैरेट सोना 97400 प्रति 10 ग्राम और एमसीएक्स पर सिल्वर 0.26% बढ़ोतरी के साथ 1,11771 रुपए प्रति किलो चल रही है।

वहीं बीते दिन सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। 24 कैरेट सोने का भाव 98303 से घटकर 97916 पर पहुंच गया। वहीं अगर 22 कैरेट सोने की बात करें तो 354 रुपए सस्ता होकर उन्हें 89691 रुपए पहुंच गया। वही 18 कैरेट सोने में 290 रुपए की गिरावट देखने क्यों मिली है। 18 कैरेट सोना 73473 रुपए पर पहुंच चुका है जो पहले 73727 रूपए था।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर एसोसिएशन के मुताबिक आज यानी 16 जुलाई 2025 को सोने और चांदी की कीमतों में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं. आज हम आपको सोने के साथ चांदी के भी ताजा भाव बताने वाले हैं।

आज का सोने का रेट (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट सोना: ₹97,916

23 कैरेट सोना: ₹97,524

22 कैरेट सोना: ₹89,691

18 कैरेट सोना: ₹73,437

14 कैरेट सोना: ₹57,281

चांदी (999 शुद्धता): ₹1,11,997(प्रति किलो)

चलिए समझते हैं क्यों दिख रही सोने में तेजी

बीते कई दिनों से अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा कई देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की जा चुकी है जिसे दुनिया भर में ट्रेड और की स्थिति बन गई है अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ के लिए सकारात्मक पहलू बने जिसके चलते सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली. इसके साथ ही अमेरिका में बढ़ रही महंगाई को देखते हुए निवेशकों के लिए सबसे सुरक्षित सोना माना जा रहा है डॉलर थोड़ा कमजोर होने की वजह से भी सोने की कीमतों में उछाल है।