Gold – Silver Price Today: सोने के भाव में आया 557 रुपए का तगड़ा उछाल, चांदी भी नहीं रही पीछे 

sone chandi ke taaja rate : भारतीय गोल्ड मार्केट में उतार-चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी है. इन दिनों सोने के भाव में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है और साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बढ़त आगे लंबे समय तक जारी रह सकती है. आज हम आपको घरेलू बाजार के सोने और चांदी के भाव बताने वाले हैं. 

 

The Chopal, Gold – Silver Price Today: भारतीय बाजार में सोने क़ी कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. दुनिया भर में चल रहे वैश्विक स्तर के दबाव और जियो पोलिटिकल तनाव की वजह से अमेरिका द्वारा लगाई गई नए टैरिफ की खबरों के चलते निवेशक सुरक्षित धातुओं की ओर बढ़ रहे हैं. जिससे यह तेजी आगे भी देखने को मिल सकती है. अभी लोगों का मानना है कि गोल्ड और सिल्वर सुरक्षित धातुए हैं. 

 भारतीय कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का भाव उछाल के साथ 97250 प्रति 10 ग्राम पहुंच चुका है. जो पिछले स्तर के मुकाबले 557 रुपए कि बढ़ोतरी है। वहीं अगर चांदी की बात की जाए तो 110559 रुपए प्रति 10 ग्राम से ऊपर पहुंच चुकी है. अन्य संकट की वजह से लग रहा है कि इन धातुओं की मांग बढ़ने वाली है। 

 क्यों बढ़ा सोने चांदी का भाव

अमेरिका और अन्य देशों के बीच व्यापारिक टकराव और टैरिफ की आशंका के चलते अंतराष्ट्रीय निवेशकों का भरोसा सुरक्षित निवेशों  की और बढ़ रहा है। सदियों से सोना और चांदी जैसी धातुओं को सुरक्षित निवेश माना जाता है। 

 परंतु आजकल डॉलर की मजबूती के चलते सोने में थोड़ी स्थिरता देखने को मिली है. क्योंकि डॉलर मजबूत होने की वजह से अन्य मुद्राओं में कीमत बढ़ जाती है। मांग थोड़ी धीमी पड़ सकती है लेकिन घरेलू बाजार में दामों की बढ़त बनी हुई है. 

देश के मुख्य शहरों के ताजा गोल्ड प्राइस 

शहर  22 केरेट सोना  24 केरेट सोना
दिल्ली  89,192 97,300
मुंबई  89,348 97,470
कोलकाता  89,228 97,340
बैंगलुरु  89,604 97,750
चेन्नई  89,403 97,530

 

देश के मुख्य शहरों में चांदी की कीमत

शहर का नाम  चांदी प्रति किलोग्राम 
दिल्ली  110,270 
मुंबई  110,460 
कोलकाता  110,310
चेन्नई  110,780
बैंगलुरु  110,640 

 

 निवेशकों के लिए जरूरी सूचना

 अभी की स्थिति को देखते हुए वैश्विक अस्थिरता के चलते सोने की कीमतों में उछाल आने का अनुमान है। अगर डॉलर मजबूत होता है तो सोने में थोड़ी अस्थिरता देखी जा सकती है. लेकिन निवेशकों के लिए कुल मिलाकर सोना चांदी मुनाफे का सौदा है।