Gold Rate: सोना होगा 62 हजारी, आज फिर बढ़े रेट, जानें आज गोल्ड-सिल्वर के ताजा बाजार भाव
Gold Rate Today: आज बुलियन मार्केट के कारोबार में 10 ग्राम सोने का रेट 62,000 रुपये के और नजदीक आ गया है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज शुक्रवार को सोने का रेट 93 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 61,739 रुपये पर कारोबार करता दिखाई दिया। चांदी का रेट भी 787 रुपये की बढ़त के साथ 77,251 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़ें: बारिश से बढ़ गया आम आदमी की जेब पर महंगाई का बोझ, इन फल व सब्जियों के रेटों में लगी आग
आज सोने के रेट में रही तेजी
बता दे कि कल के कारोबार में सोने का रेट 60,646 रुपये तक बंद हुआ था। आज सोने का रेट 93 रुपये चढ़कर 61,739 रुपये तक कारोबार कर रहा है। 22 कैरेट गोल्ड जिसमें अधिकतर ज्वैलरी बनाई जाती है उसमें भी बढ़त रही। 22 कैरेट गोल्ड 85 रुपये चढ़कर 56,552 रुपये तक कारोबार कर रहा है।
IBJA पर सोने-चांदी का रेट
IBJA की वेबसाइट पर दिये सोने और चांदी के रेट नीचे बताए गए हैं। टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना कल के बंद रेट से भी की गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का रेट..
ये रहा ज्वैलरी मार्केट में सोने-चांदी का रेट
धातु 5 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 4 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 61739 61646 93
Gold 995 (23 कैरेट) 61492 61400 92
Gold 916 (22 कैरेट) 56552 56467 85
Gold 750 (18 कैरेट) 46304 46234 70
Gold 585 ( 14 कैरेट) 36117 36062 55
Silver 999 77251 Rs/Kg 76464 Rs/Kg 787 Rs/Kg
यह भी पढ़ें: Jio को टक्कर देने के इरादे से Airtel ने उतारे ये साल भर वाले प्लान, 5G डेटा समेत मिलेंगे ये लाभ
गोल्ड के दामों में रहेगी तेजी
अगर बाजार एक्सपर्ट की माने तो सोने का रेट इस साल 64,000 रुपये के रेट को पार कर सकता है।