इन देशों में मिलती है सबसे अधिक सैलरी, जानिए कौन सा देश है टॉप पर 

 

नई दिल्ली. हम में से कई लोगों की चाहत होती है कि वे विदेश में जाकर अच्छी सैलरी वाली जॉब करेंऐसे में बहुत से लोग हर साल विदेश जाते हैं. हालांकि सवाल उठता है कि आखिर किस देश में सबसे ज्यादा सैलरी दी जाती है. इस खबर में हम जानेंगे ऐसे ही 10 देशों की सूची, जहां कर्मचारियों को सबसे ज्यादा एवरेज मंथली नेट सैलरी दी जाती है.

हाल ही में वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स (World of Statistics) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर सबसे ज्यादा औसत सैलरी वाले देशों की एक लिस्ट जारी की है. इसमें स्विट्जरलैंड, लक्समबर्ग, सिंगापुर, अमेरिका, आइसलैंड, कतर, डेनमार्क, यूएई, नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देश शामिल हैं.  इस मामले में नंबर वन पर है यूरोप का देश स्विट्जरलैंड. यह लोगों की औसतन नेट सैलरी 6,096 डॉलर है.

तुर्की दूसरे पायदान पर

इस सूची में दूसरे स्थान पर यूरोप का देश लक्समबर्ग का नाम है. इस देश में कर्मचारियों की औसत इनकम 5,015 डॉलर है. तीसरे नंबर पर सिंगापुर है. वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स के मुताबिक, यहां लोगों को एवरेज सैलरी 4,989 डॉलर है.

Also Read: क्रेडिट कार्ड से घूमना हुआ महंगा! इस स्कीम के दायरे में आने वाले है खर्चे, जानिए टैक्स?

चौथे स्थान पर अमेरिका

इस लिस्ट में चौथे स्थान पर अमेरिका का नाम आता है. इस देश में नागरिकों की एवरेज सैलरी 4,245 डॉलर है. आइसलैंड का नाम इस लिस्ट में 5वें नंबर पर है जहां लोगों की औसतन आय 4,007 डॉलर है.

दुनिया में इन 10 देशों के कर्मचारियों को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी

1. स्विट्जरलैंड- 6,096 डॉलर
2. लक्समबर्ग- 5,015 डॉलर
3. सिंगापुर- 4,989 डॉलर
4. अमेरिका- 4,245 डॉलर
5. आइसलैंड- 4,007 डॉलर
6. कतर- 3,982 डॉलर
7. डेनमार्क- 3,538 डॉलर
8. यूएई- 3,498 डॉलर
9. नीदरलैंड- 3,494 डॉलर
10.ऑस्ट्रेलिया- 3,391 डॉलर

Also Read: आपके कमरे को कितनी कैपेसिटी वाले AC की है जरूरत है? चलिए बताते है