LPG Price : आदमी को बड़ी राहत रसोई गैस हुई सस्ती, कमर्शियल LPG के मूल्य में अब ₹172 की कटौती, जाने ताज़ा कीमत

 

THE CHOPAL (LPG Price) - भारत में कमर्शियल LPG के रेट में कटौती भी कर दी गई है। भारत के 4 महानगरों में अब यह कटौती 171.50 Rs की है। आपको बता दे की नई दरें आज यानी 1 May से लागू भी हो गई हैं। तेल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर नए रेटों की सूची अब जारी कर दी गई है। दिल्ली में अब 19 KG वाला गैस सिलेंडर अब 2028 Rs की जगह अब 1856.50 Rs में आपको मिलेगा। कोलकाता में इसे 2132 Rs की जगह अब 1960.50 Rs और मुंबई में 1980 Rs की जगह अब 1808.50 Rs में खरीदा भी जा सकेगा। बता दे की चेन्नई में अब कमर्शियल LPG 2021.50 Rs में मिलेगा जबकि इससे पहले यह 2192.50 Rs का था.

ALSO READ - Ownership: अब 11 हजार से अधिक किसानों को मिलगी जमीन की रजिस्ट्री, मिलेगा जमीन का मालिकाना हक

आपको बता दे की घर में इस्तेमाल होने वाली यह रसोई गैस के रेट में अब कोई बदलाव भी नहीं किया गया है. पटना में अब कमर्शियल LPG का मूल्य अब 2122 Rs है। वही कमर्शियल LPG के रेटों में APRIL में भी कटौती की गई थी। बता दे की 1 APRIL को कमर्शियल LPG 92 Rs सस्ती भी हो गई थी। आपको बता दे की उससे पहले 1 MARCH को इसके मूल्य में 350 Rs की बढ़ोतरी भी कर दी गई थी। वार्षिक आधार पर देखें तो दिल्ली में कमर्शियल LPG के दाम में अब तक लगभग 500 Rs की कटौती भी कर दी गई है. मई 2022 में कमर्शियल LPG 2355.50 Rs की थी। 

ALSO READ - अगर जमीन हैं बाप के नाम तो क्या बेटे को मिलेगा PM किसान योजना का फायदा, जाने नियम

घरेलू LPG -

आपको बता दे की घरेलू रसोई गैस का मूल्य में आज कोई बदलाव भी नहीं किया गया है। दिल्ली में यह 1103 Rs, मुंबई में 1112.5 Rs, कोलकाता में 1129 Rs और चेन्नई में 1118.50 Rs में मिल भी रही है। आपको बता दे की पटना में घरेलू गैस का रेटों को अब 1201 Rs प्रति सिलेंडर भी है। आपको बता दे की घरेलू रसोई गैस का मूल्य में 1 MARCH 2023 को बदलाव भी हुआ था। 

कैसे तय होती है कीमत -

रसोई गैस की कीमत की हर महीने समीक्षा की जाती है. कुछ बातों का ध्यान में रखते हुए समीक्षा होती है और उसी के आधार पर गैस की कीमतों में बढ़ोतरी या कटौती की जाती है. रसोई गैस की कीमत इंपोर्ट पैरिटी प्राइस (IPP) के फॉर्मूले से तय होती है. भारत में रसोई गैस अधिकांशत: आयात पर निर्भर है, इसलिए इसमें गैस की अंतरराष्ट्रीय कीमतों का बड़ा असर देखने को मिलता है. रसोई गैस की कच्चा माल क्रूड ऑयल होता है इसलिए कच्चे तेल की कीमत का भी इस पर काफी प्रभाव होता है. भारत में रसोई गैस का बेंचमार्क सऊदी अरामको की एलपीजी प्राइस है. गैस की कीमत में एफओबी, ढुलाई, इंश्योरेंस, कस्टम ड्यूटी और पोर्ट ड्यू जुड़ी होती हैं.