LPG Price - होली से पहले आम आदमी पर फूटा महंगाई बम, महंगा घरेलू गैस स‍िलेंडर, जाने ताज़ा रेट 

 

THE CHOPAL (New Delhi) - महीने के पहले द‍िन एक बहुत बुरी खबर और दूसरी राहत देने वाली खबर भी सामने आई है। बता दे की 1 मार्च को तेल कंपन‍ियों ने कमर्श‍ियल और घरेलू दोनों ही प्रकार के गैस स‍िलेंडर के मूल्यों में इजाफा क‍िया है। बता दे की दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में राहत दी गई है। तेल कंपन‍ियों की ओर से प‍िछले 9 माह से भी अधिक वक्त से इजाफा नहीं क‍िया गया है। क्रूड ऑयल के दाम भी ग‍िरकर 90 डॉलर प्रत‍ि बैरल से नीचे भी चल रहे हैं। जबकि गैस स‍िलेंडर की कीमत में इजाफा होने से आम आदमी को बहुत बड़ा झटका लगा है। 

ALSO READ - खुशखबरी! किसानों फव्वारा संयंत्र से 55 % तक पानी की बचत, साथ में मिल रही 75% तक सब्सिडी

बढ़े थे 25 रुपये -

आपको बता दें लंबे वक्त से कमर्श‍ियल LPG स‍िलेंडर के मूल्यों पर तेल कंपन‍ियों की तरफ से राहत दी जा रही थी। लेक‍िन अब  1 मार्च को कंपन‍ियों ने कीमत में 350.50 रुपये की बढ़ोतरी भी कर दी है। बता दे की इस बढ़ोतरी के बाद 19 KG वाला व्‍यावसाय‍िक LPG गैस स‍िलेंडर अब 2119.50 रुपये का म‍िलेगा। बता दे की अब तक इसकी कीमत 1769 रुपये थी। इससे पहले 1 JAN को स‍िलेंडर की कीमत में 25 रुपये और 1 FEB को क‍िसी प्रकार का बदलाव नहीं क‍िया गया था। 

ALSO READ - Ration Card Update : फ्री राशन लेने वालों पर चली सरकारी कैंची, इतने राशन कार्ड रद्द, देखें आपका स्टेट्स

80 डॉलर के करीब आया क्रूड ऑयल -

प‍िछले द‍िनों 100 डॉलर प्रत‍ि बैरल के स्‍तर पर पहुंचने वाला क्रूड अब 80 डॉलर के लगभग चल रहा है। बता दे की बुधवार सुबह तेजी के साथ ब्रेंट क्रूड 83.89 डॉलर प्रति बैरल भी पहुंच गया। वहीं डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड 77.30 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर भी देखा गया। राजधानी द‍िल्‍ली समेत देश के अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल पुराने स्‍तर पर ही कायम है। बुधवार यानी 1 मार्च को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर ब‍िक रहा है। 

घरेलू गैस स‍िलेंडर-

इसके अलावा बता करे घरेलू गैस स‍िलेंडर कि तो कंपन‍ियों की तरफ से 50 रुपये का इजाफा भी क‍िया गया है। अब तक 1053 रुपये में म‍िलने वाला 14.2 KG का गैस स‍िलेंडर अब 1103 रुपये में आपको म‍िलेगा। बता दे की घरेलू तेल कंपन‍ियों ने ATF के दाम में एयरलाइन्स को भी राहत दी है। ATF की कीमत में लगभग 4606 रुपये प्रत‍ि बैरल की ग‍िरावट भी आई है। इसके बाद हवाई किराये में कमी आने की उम्मीदजताई जा रही है। 1 FEB को दिल्ली में 1,12,356.77 रुपये, कोलकाता में 1,19,239.96 रुपये, मुंबई में 1,11,246.61 रुपये और चेन्नई में 1,16,922.56 रुपये प्रत‍ि बैरल कीमत थी। ज‍िसमें अब 4606 रुपये तक की गिरावट आई है.