एलपीजी सिलेंडर मिलेगा सिर्फ 587 रुपए में, फटाफट देखें

 

The Chopal-
आज के इस दौर मे  महंगाई से त्रस्त हर शख्स अपनी ज़िंदगी मे  दो पैसे की बचत करना चाहता है|और आज के समय रसोई गैस के बगैर किसी का काम नहीं चलता, क्योंकि और ईंधन ना होने पर घर का  खाना इसी पर पकता है.वर्तमान केंद्र  सरकार ने भले गरीब परिवारों को मुफ्त में एलपीजी के सिलेंडर (LPG Cylinder) दे दिये हों, लेकिन उसको रीफिल करवाने के लिए लोगों को अपनी जेब ही ढीली करनी पड़ती  है.

LPG की कीमतों मे बढ़ोतरी

देश मे सभी  पेट्रोलियम कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतें (LPG Gas Price) काफी बढ़ा दी हैं|सस्ता होने के बाद भी सिलेंडर (LPG Cylinder Price) 900 रुपये या उससे ज्यादा में ही मिल रहे हैं|कोरोना महामारी  आयी, तो भारत सरकार ने सब्सिडी (LPG Subsidy) के पैसे देने भी बंद कर दिये|इसने आम आदमी की  मुश्किलें और बढ़ा दीं| और बाद मे जब सब्सिडी देनी शुरू भी की, तो इतनी मामूली रकम बैंक अकाउंट में आती है, मानो ऊंट के मुंह में जीरा और .उसको देख के लगता है सब्सिडी का मतलब नई रह गया अब  

वित्त मंत्रालय का प्रस्ताव

वित्त मंत्रालय को इस संबंध में एक प्रस्ताव भेजा गया है|इसमें कहा गया है कि झारखंड, मध्यप्रदेश और पूर्वोत्तर के राज्यों में रसोई गैस पर सब्सिडी दी जा रही है|देश के अन्य राज्यों में भी इसे शुरू किये जाने की जरूरत है.अगर वित्त मंत्रालय ने अगर प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी, तो पेट्रोलियम कंपनियों के डीलरों को सरकार 303 रुपये की सब्सिडी देगी और उतनी छूट आपको एलपीजी सिलेंडर की कीमत पर मिल जायेगी|यानी आपको जो गैस सिलेंडर मिलेगा, उसके लिए आपको 900 रुपये नहीं, बल्कि सिर्फ 587 रुपये चुकाने होंगे.

जल्द ही कीमतों मे गिरावट की उम्मीद

बहरहाल, अब आपको जल्दी ही एलपीजी सिलेंडर बहुत कम कीमत में मिल सकेगी|इसकी वजह यह है कि सरकार फिर से एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी (LPG Cylinder Subsidy Latest Update) बहाल करने पर विचार कर ही है
और हाँ सबसे जरूरी बात  इसके लिए आपके एलपीजी कनेक्शन का आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक होना जरूरी है|अगर अभी तक आपने अपने एलपीजी को आधार से लिंक नहीं करवाया है, तो ज्दी करवा लीजिए|अपने डीलर से संपर्क करके आधार से एलपीजी को लिंक करवाएं और सब्सिडी का लाभ लेना शुरू कर दें|सब्सिडी के बारे में आपको समय-समय पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सूचना भी मिलती रहेगी.