Price Today : आम आदमी के लिए राहत भरा शुक्रवार, इन राज्यो में सस्ते हुए पेट्रोल डीजल सस्ते

 

THE CHOPAL: अप्रैल के मुकाबले मई के माह में अंतरराष्ट्रीय बाजार में अब कच्चे तेल के मूल्य में कमी देखी भी जा रही है। आपको बता दे की APRIL में 87 डॉलर प्रति बैरेल के पार हुआ कच्चा तेल अब 76 डॉलर प्रति बैरेल के लगभग चल भी रहा है। बता दे कि आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में 11 मई को ब्रेंट क्रूड ऑयल के  मूल्य में अब 76.96 डॉलर प्रति बैरल है. वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड 73.07 डॉलर प्रति बैरल पर भी है।  

ALSO READ - Court Decision: दिल्ली का असली बॉस कौन होगा, सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला 

महानगरों में PETROL-DIESEL का भाव - 

IOCL के अनुसार, भारत की राजधानी दिल्ली में आज को भी एक लीटर PETROL की कीमत अब 96.72 RS और एक लीटर DIESEL का भाव 89.62 RS पर ही टिका भी है. इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां PETROL 106.31 RS प्रति लीटर और DIESEL 94.27 RS प्रति लीटर पर स्थिर है. इसके अलावा चेन्नई में PETROL का रेट 102.63 RS प्रति लीटर और DIESEL का रेट 94.24 RS प्रति लीटर पर ही टिका भी हुआ है. वहीं, कोलकाता में PETROL 106.03 RS प्रति लीटर और DIESEL 92.76 RS प्रति लीटर पर बिक भी रहा है.
  
दिल्ली-NCR में तेल के भाव -

दिल्ली  - 96.72 RS - 89.62 RS
नोएडा -  96.79 RS -89.96 RS
गाजियाबाद - 96.58 RS - 89.75 RS
गुरुग्राम - 97.18 RS - 90.05 RS