कड़कनाथ से भी महंगे अंडे देने वाली इस खास किस्म की नस्ल से शुरू करें मुर्गीपालन, अंडे बेचकर हो जायेंगे मालामाल

 

The Chopal, नई दिल्ली: भारत देश में किसान खेती करने के अलावा पशुपालन और मुर्गी पालन भी बड़े स्तर पर करते हैं. और इससे किसानों की अच्छी कमाई हो जाती है. और सबसे खास बात यह है कि पशुपालन और मुर्गी पालन को अलग- अलग राज्य सरकारें भी बढ़ावा दे रही हैं. इसके लिए राज्य सरकारें समय- समय पर सब्सिडी योजना भी जारी करती रहती हैं. सरकार चाहती है कि किसानों की जल्द से जल्द इनकन बढ़ाई जाए. वहीं, किसान भी इसके लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं.

बता दें कि भारत में चिकन और अंडे को लोग बहुत ही चाव से खाते हैं. ऐसे में मुर्गी पालन से जुड़े लोगों की हमेशा अच्छी कमाई भी होती है. खास बात यह है कि पशुपालन की तरह मुर्गी पालन में भी अधिक रुपये लगाने की जरूरत नहीं होती है. आप 5 से 10 मुर्गियों से भी मुर्गी पालन का बिजनेस घर से शुरू कर सकते हैं. कुछ ही महीनों के बाद आप चिकन और अंडा बेचकर अच्छी कमाई भी कर सकते हैं.

60 से 70 हजार रुपये की कमाई कर सकते हैं

अगर आप अभी मुर्गी पालन शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए यह बहुत ही अच्छी खबर भी है. आज मैं आज आपको एक ऐसी प्रजाति की मुर्गी का नाम बताने जा रहा हूं, जिसकी मार्केट में काफी अधिक कीमत है. खास बात यह है कि इस प्रजाति के मुर्गे की कीमत कड़कनाथ से भी अधिक होती है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं असील मुर्गी और मुर्गे के बारे में. असील मुर्गियां साल में 60 से 70 अंडे ही देती हैं. लेकिन इनके अंडे की कीमत अन्य मुर्गियों के अंडे के मुकाबले काफी अधिक होती है. असील मुर्गी के एक अंडे की कीमत मार्केट में 100 रुपये है. ऐसे में आप सिर्फ एक मुर्गी से साल में 60 से 70 हजार रुपये की कमाई आसानी से कर सकते हैं.

अंडा बेचकर होंगे मालामाल 

असली मुर्गी सामान्य देशी मुर्गियों की तरह नहीं होती है. इसका मुंह भी लंबा होता है. यह देखने में लंबी लगती है. इसका वजन काफी कम होता है. कहा जाता है कि इस नस्ल की 4 से 5 मुर्गियों का वजन सिर्फ 4 किलो तक ही होता है. वहीं, इस नस्ल की मुर्गों का इस्तेमाल लड़ाने में भी किया जाता है. अगर किसान भाई असील नस्ल की मुर्गी का पालन करते हैं तो वे अंडा बेचकर भी मालामाल हो सकते हैं.

Rajasthan News: राजस्थान रोडवेज फिर शुरू करेगी ग्रामीण बस सेवा, 428 बसों से 2700 पंचायतें जुड़ेंगी, देखे सभी गांवों की लिस्ट