IPL 2023: धोनी की कप्तानी वाली CSK टीम का ये करोड़ों रुपए में खरीदा खिलाड़ी हो रहा फेल, अब हो सकता है बाहर

 

CSK: IPL 2023 के छठवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर किंग्स के बीच जंग हुई. इस मैच में एक बार फिर सीएसके के एक खिलाड़ी ने टीम मैनेजमेंट को निराश किया. चेन्नई की फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी पर जमकर पैसा खर्च किया था. बावजूद इसके यह खिलाड़ी टीम के लिए अभी तक हुए दोनों ही मैचों में फ्लॉप साबित रहा. 

ये खिलाड़ी बना 'नासूर'

चेन्नई सुपर किंग्स के महंगे खिलाड़ियों में से एक इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स अभी तक हुए दोनों मुकाबलों में फ्लॉप साबित हुए हैं. गुजरात के खिलाफ हुए पहले मैच में स्टोक्स के बल्ले से मात्र 7 रन ही निकले थे. इसके बाद लखनऊ के सामने भी उनका बल्ला खामोश रहा. उन्होंने मात्र 8 रन बनाए और आवेश खान की गेंद पर कैच आउट हो गए. ऐसे में यह खिलाड़ी कप्तान धोनी के लिए बड़ा सिरदर्द बना हुआ है. 

मोटी रकम खर्च कर खरीदा था 

आईपीएल 2023 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई की फ्रेंचाइजी ने बेन स्टोक्स पर पानी की तरह पैसा बहाया था. चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 16 करोड़ 25 लाख रुपए देकर अपने स्क्वॉड में शामिल किया था, लेकिन पहले दो मैचों में उनका प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा. बल्ले से रन निकलना तो दूर उन्होंने गेंदबाजी करते हुए भी खूब रन लुटाए. लखनऊ के खिलाफ उन्होंने पहला ओवर डालते हुए 18 रन लुटा दिए थे.

ऐसा रहा है आईपीएल करियर 

आईपीएल में स्टोक्स ने अभी तक 45 मैच खेले हैं. इतने मैच खेलते हुए स्टोक्स ने 935 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में उन्होंने इतने ही मैचों में 28 विकेट लिए हैं. बता दें, कि उन्होंने आईपीएल में 2 शतक भी जड़े हैं. इसके अलावा 2 अर्धशतक भी इनके नाम हैं. स्टोक्स का सर्वाधिक स्कोर 107 रन रहा है.

Also Read: Business idea: किसान थोड़ी सी जमीन पर शुरू करें ये काम, 10 लाख रुपये दे रही सरकार, कमा लेंगे मोटा मुनाफा