Shikhar Dhawan ने क्रिकेट से लिया संन्यास, अब IPL खेलेंगे या नहीं? जानिए
Shikhar Dhawan Retirement : क्रिकेट जगत के गब्बर ने अंतरराष्ट्रीय और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। शोले फिल्म के गब्बर का किरदार तो सबको याद ही है. लेकिन आज हम जिस गब्बर की बात कर रहे हैं वह शिखर धवन के नाम से जाने जाते हैं. क्रिकेट जगत में धवन फैंस के बीच गब्बर नाम से फेमस है.
Will Shikhar Dhawan Play In Ipl Again : क्रिकेट जगत को 24 अगस्त की तड़के बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. क्रिकेट जगत को तब बड़ा झटका लगा जब ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय और डोमेस्टिक क्रिकेट से सोशल मीडिया के माध्यम पर संन्यास लेने का ऐलान किया है. शिखर धवन भारतीय क्रिकेट टीम में जाने-माने खिलाड़ी हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से इमोशनल वीडियो सांझा करते हुए संन्यास की घोषणा की है. शिखर धवन को क्रिकेट जगत में गब्बर के नाम से भी जाना जाता है. शिखर धवन अपने फैंस के बीच गब्बर नाम से फेमस थे। शिखर धवन क्रिकेट जगत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ-साथ अपने मजेदार अंदाज के लिए भी काफी फेमस हुए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए अपने दिल की बात कह दी है।
इमोशनल वीडियो किया सोशल मीडिया पर शेयर किया
गब्बर के नाम से जाने पहचाने वाले शिखर धवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर अपने फ्रेंड्स के लिए इमोशनल वीडियो शेयर किया है. शेयर किया गया यह वीडियो लगभग 1 मिनट 17 सेकंड का है. इस वीडियो के माध्यम से शिखर धवन ने अपने क्रिकेट जगत के करियर के शुरुआती दौर से लेकर अब तक पल को याद किया और इमोशनल हुए है. भारत के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन ने BCCI, डीडीसीए और अपने इस पोस्ट के जरिए इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया अदा किया है।
आईपीएल मैं नहीं गरजेगा शिखर धवन का बल्ला
आईपीएल के धाकड़ बल्लेबाजों में शिखर धवन की गिनती होती है. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शिखर धवन की बल्लेबाजी का जलवा था. शिखर धवन आईपीएल में विराट कोहली के बाद ज्यादा रन बनाने की सूची में दूसरे पायदान पर है। इसलिए अब शिखर धवन के फैंस के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या धवन आईपीएल में भी अब खेलना जारी रखेंगे.
शिखर धवन ने क्रिकेट जगत को अलविदा सोशल मीडिया पर खास वीडियो शेयर करते हुए किया है. शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट से भी अलविदा कहने की बात इस वीडियो में कही गई है. क्या इस घोषणा के बाद आईपीएल में भी शिखर धवन का जलवा नहीं दिखेगा। आपको जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल भी एक घरेलू T20 क्रिकेट टूर्नामेंट है. आईपीएल के टूर्नामेंट को आईसीसी की तरफ से डोमेस्टिक T20 लीग मान्यता मिली हुई है. ऐसे में अब शिखर धवन आपको आईपीएल टूर्नामेंट में भी खेलते हुए नजर नहीं आने वाले हैं.
भारतीय धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने वनडे करियर में सबसे ज्यादा मैच खेले हैं. शिखर धवन ने अपने 12 साल लंबे क्रिकेट इतिहास में 167 वनडे मैच खेले हैं. इस 12 साल के करियर में उन्होंने 91.35 की स्ट्राइक रेट से 6793 रन बनाए हैं. शिखर धवन के नाम वनडे करियर में 17 शतक और 39 अर्धशतक तक उनके नाम है.
टेस्ट करियर में शिखर धवन का प्रदर्शन
अपने क्रिकेट करियर में शिखर धवन ने 34 टेस्ट मैच में हिस्सा लिया है. अपने टेस्ट करियर के इतिहास में गब्बर ने 66.94 की स्ट्राइक रेट से 2315 रन बनाए हैं. टेस्ट करियर में शिखर धवन के नाम 7 शतक और पांच अर्धशतक तक नाम है. इसके अलावा टेस्ट करियर में 316 चौक के और 12 छक्के भी उनके नाम है.