Virat Kohli: सोशल मिडिया पर लीक हुआ विराट कोहली का 10th का रिजल्ट, इस सब्जेक्ट में बेहद कम नंबर
Virat Kohli Marksheet : आज के दौर में ही नहीं बल्कि लंबे समय से भारत में बहुत से लोगों को गणित यानी मैथ्स और विज्ञान या साइंस से काफी डर लगता था, जब वो स्कूल में रहे. इसी लिस्ट में भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी शुमार हैं. विराट की 10वीं की मार्कशीट लीक हो गई है. आप लोगों को हैरानी होगी कि विराट को इन दोनों ही सब्जेक्ट्स में काफी कम नंबर मिले थे.
10वीं की मार्कशीट आई सामने
भारत ही नहीं, दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली की 10वीं की मार्कशीट लीक हो गई है. विराट को तब मैथ्स में बहुत कम मार्क्स मिल पाए थे. विराट ने गुरुवार को अपनी 10वीं क्लास की मार्कशीट की एक फोटो खुद ही शेयर कर दी.
विराट कोहली 10वीं में साइंस और मैथ्स में काफी कमजोर थे. ऐसा हम नहीं, उनकी मार्कशीट बता रही है. हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने टेस्ट शतक के सूखे को समाप्त करने वाले कोहली किसी भी सब्जेक्ट में शतक नहीं लगा पाए थे यानी 100 में से 100 नंबर. उन्हें सबसे ज्यादा मार्क्स इंग्लिश में मिले जबकि सोशल साइंस में उन्हें 81 नंबर मिले थे. मैथ्स में उन्हें सबसे कम 51 जबकि साइंस एंड टेक्नॉलजी में 55 नंबर ही मिले थे.