WPL 2023: गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को इतने रनों से रौदा, इस विदेशी खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन 

 

The Chopal, नई दिल्ली: देश में जारी वुमंस प्रीमियर लीग (WPL) में शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स (Delhi Capitals vs Gujarat Giants) के बीच में मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 147 रन बना लिए। जायंट्स की बल्लेबाज लौरा वोलवार्ड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 57, हरलीन देओल ने 31 और एश्ले गार्डनर ने नाबाद 51 रन भी ठोके।

एश्ले गार्डनर का शानदार प्रदर्शन

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैपिटल्स की टीम 18.4 ओवर में 136 रन पर ढेर हो गई। इस तरह जायंट्स ने ये मुकाबला 11 रनों से जीत लिया। जायंट्स की ओर से एश्ले गार्डनर ने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 3.4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं किम गार्थ, तनुजा कंवर ने दो-दो विकेट चटकाकर कैपिटल्स को घुटनों के बल खड़ा कर दिया। इस जीत के बाद गुजरात जायंट्स पॉइंट्स टेबल में चौथे और दिल्ली कैपिटल्स दूसरे स्थान तक पहुंच गई है।

गुजरात जायंट्स की प्लेइंग इलेवन:

सोफिया डंकले, लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देओल, एशलेग गार्डनर, दयालन हेमलता, स्नेह राणा (कप्तान), सुषमा वर्मा, किम गार्थ, तनुजा कंवर, मानसी जोशी, अश्विनी कुमारी

दिल्ली की कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन:

मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैपसी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मरिजैन कप्प, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, शिखा पांडे, पूनम यादव

Rajasthan Weather: राजस्थान में 3 दिन येलो अलर्ट, मौसम विभाग ने किसानों के लिए की ये ऐडवाइजरी जारी