बैंक कर्मचारी ने जिसको दी बाइक पर लिफ्ट, उसी ने काटा गला, जानें पूरा मामला

The Chopal , Panipat Bank Employee News : हरियाणा के जिले पानीपत में एक बैंक कर्मी का गला काटने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार मूल रूप से तहसील कैंप के रहने वाले नरेंद्र पंजाब नेशनल बैंक (PNB Bank) में कैशियर हैं जो अभी के वक्त परिवार के साथ सेक्टर 13-17 रह रहे
 

The Chopal , Panipat

Bank Employee News : हरियाणा के जिले पानीपत में एक बैंक कर्मी का गला काटने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार मूल रूप से तहसील कैंप के रहने वाले नरेंद्र पंजाब नेशनल बैंक (PNB Bank) में कैशियर हैं जो अभी के वक्त परिवार के साथ सेक्टर 13-17 रह रहे हैं. बीती रात करीब 8:30 बजे वह अपनी मेड को छोड़कर वापस घर जा रहे थे, बाइक में तेल डलवाने के बाद जैसे ही वह जीटी रोड की तरफ चले तो एक युवक ने उनसे लिफ्ट मांगी. बैंक कैशियर नरेंद्र ने उसे बाइक पर बैठा लिया.

बाइक पर नरेंद्र का पर्स निकाने की की थी कोशिश

फिर बाइक के कुछ दूर चलने के बाद पीछे बैठे युवक ने उनकी जेब से पर्स निकालने की कोशिश की. बैंक कर्मी नरेंद्र ने बताया कि बाइक रोककर जब उन्होंने युवक को टोका तो उसने तेज धार हथियार से उनकी गर्दन पर वार किया वहां से फरार हो गया. जिसके बाद नरेंद्र लहूलुहान हुई हालत में ही तहसील कैंप के एक डॉक्टर के पास पहुंचे व परिजनों को मामले की सूचना दी.

ज्यादा ब्लीडिंग होने की वजह से किया रोहतक रेफर

उसके बाद परिजनों ने सिविल अस्पताल लेकर आए जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रोहतक रेफर कर दिया. परंतु परिजन घायल नरेंद्र को मॉडल टाउन के रविंद्र अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां उनका इलाज किया जा रहा है. अस्पताल के संचालक डॉ तुषार कालरा ने बताया कि फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. रात्रि काफी ब्लीडिंग हो रही थी. परंतु फिलहाल स्थिति में काफी सुधार है.

पुलिस ने किया मामला दर्ज

वहीं इस मामले में डीएसपी (DSP) सतीश वत्स का कहना है कि बाइक सवार पर चाकू से हमला करने के मामले में अज्ञात हमलावर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आसपास के सीसीटीवी कैमरा की जांच की जा रही है. जल्द ही हमलावर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. Bank Employee News

हरियाणा पुलिस का हवलदार 20 हजार रिश्वत लेते विजिलेंस ने किया गिरफ्तार