महिला सिपाही ने थाने में लगाई फांसी, सोमवार रात्रि 12 बजे तक की थी ड्यूटी पर,
बिहार राज्य के अरवल जिले में एक महिला सिपाही के थाने में फांसी लगा लेने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक महिला सिपाही को हलकी खांसी जरूर थी फिर भी सोमवार रात्रि 12 बजे तक डुयटी की थी. वहीं जानकारी के लिए बता दें की फांसी लगाने वाली अरवल जिले के किंजर थाने में पदस्थापित महिला सिपाही मोनिका कुमारी थी.
मिली जानकारी के मुताबिक मोनिका कुमारी अरवल जिले के किंजर थाने में पदस्थापित थी. कई दिनों से वह किसी बात को लेकर परेशान रहा करती थी. किसी के कुछ पूछने पर भी अपनी समस्या साझा नहीं करती थी. मंगलवार की सुबह वह बैरक में गई और फिर बाहर नहीं निकली. जब दरबाजे को तोड़ा गया तो पंखे से झूल रही मोनिका के शव को देख स्तब्ध रह गए. शव को नीचे उतारकर जांच पड़ताल की गई लेकिन कांस्टेबल की मौत काफी पहले ही हो चुकी थी.
वहीं तुरंत इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन को भी दी गई. मौके पर दल बल के साथ एसपी भी पहुंचे. कमरे से कोई सुसाइट नोट भी बरामद नही हुआ है. एसपी ने बताया कि पुलिस कर्मियों से पूछताछ के बाद यह जानकारी मिली है कि इधर उसे खांसी की समस्या थी लेकिन वह सोमवार की रात 12 बजे रात तक डयूटी भी की थी. सहकर्मी पुलिस कर्मियों का कहना है कि डयूटी के दौरान वह कहीं से भी परेशान नजर नही आ रही थी.