होली के दिन खुनी खेल, गेस्ट टीचर पर चली ताबड़तोड़ गोलियां,
हरियाणा प्रदेश के झज्जर जिले के गांव दुजाना में होली के दिन खुनी घटना हुई है. कुछ बाइक सवार हमलावरों ने यहां एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक अनिल (30) वर्ष दिल्ली में गेस्ट टीचर के पद पर कार्यरत था.
वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बाइक सवार मौके से फरार हो गए. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है, परंतु अभी तक हत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है. इस खूनी घटना के बाद दुजाना गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है.