सुहागरात को पति क़े उड़े होश, आधी रात ही ससुर को किया फोन
मध्यप्रदेश के शिवपुरी मे एक अजीबो- गरीब शादी का मामला आया है, युवक ने ससुराल वालों पर किन्नर के साथ विवाह करवाने का आरोप लगाया है. युवक ने एससी कार्यालय शिवपुरी में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके साथ शादी के नाम पर धोखा दिया गया है.
पंखी जाटव 23 साल का है. एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि शादी के अगले ही दिन वो पत्नी को हॉस्पिटल लेकर गया और महिला डॉक्टरों से उसकी जांच करवाई. और जाँच के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि पंखी की पत्नी में महिला जैसे कोई लक्षण नहीं हैं.
युवक कि शादी 16 जून 2019 को मनीषा के साथ शादी हुई. लेकिन उसकी पत्नी किन्नर है ये उसे सुहागरात को पता चला. अगले सुबह पंखी ने अपने बड़े भाई और बहन को सारी बात बताई.
युवक ने लगभग पांच-छह महीने पहले पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. परन्तु पत्नी पर जो आरोप लगाए, उसका कोई सबूत नहीं मिल सका है. थाना इंचार्ज सुनील राजपूत ने कहा कि पति-पत्नी को कुटुम्ब न्यायालय में जाने की सलाह दी गई. वहीं से तलाक आदि की कार्रवाई हो सकती है.