हरियाणा में पकड़ा गया कालीन भैया, नशा छुपाने का तरीका जान हैरान रही गई पुलिस टीम

The Chopal , Haryana Kaithal News : ओटीटी प्लेटफार्म पर मिर्जापुर वेब सीरीज में कालीन भैया का किरादार तो आपको याद होगा. कुछ ऐसा ही रियल जिंदगी में रोल कर रहे एक तस्कर को जेल जाना पड़ गया. बिहार राज्य से अफीम तस्करी कर हरियाणा प्रदेश में आया यह युवक कुछ अलग ही अंदाज में
 

The Chopal , Haryana 

Kaithal News : ओटीटी प्लेटफार्म पर मिर्जापुर वेब सीरीज में कालीन भैया का किरादार तो आपको याद होगा. कुछ ऐसा ही रियल जिंदगी में रोल कर रहे एक तस्कर को जेल जाना पड़ गया. बिहार राज्य से अफीम तस्करी कर हरियाणा प्रदेश में आया यह युवक कुछ अलग ही अंदाज में तस्करी कर रहा था. युवक ने पूरे शरीर के टेप लगाकर अफीम को उसमें बांधा हुआ था.

हरियाणा के जिले कैथल की CIA-2 टीम ने बिहार राज्य के रहने वाले रणजीत को 830 ग्राम अफीम के साथ दबोच लिया. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने अफीम अपने दोनों टांगों पर पन्ने व टेप से अफीम को लपेटा हुआ था. आरोपी झारखंड राज्य से अफीम लाकर पंजाब राज्य और हरियाणा प्रदेश में नशा सप्लाई कर रहा था. Kaithal News

पूरे मामले को लेकर DSP विवेक चौधरी ने बताया कि नशा गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है. डीएसपी ने बताया कि CIA-2 प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर सिंह की अगुआई में ASI दलशेर सिंह की टीम गश्त के दौरान गौशाला चीका के पास मौजूद थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपित रणजीत यादव जो झारखंड राज्य से अफीम लाकर पंजाब और गुहला-चीका (कैथल) क्षेत्र में सप्लाई करने का धंधा करता है. अफीम को सप्लाई करने के लिए पटियाला रोड चीका पर खडा है.

पुलिस ने पटियाला रोड चीका पर दबिश देकर वहां खडे रणजीत यादव को दबोच लिया. पुलिस टीम सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार गुहला प्रदीप कुमार के सामने आरोपित की तलाशी ली गई. कब्जे से पैरों की दोनों पिंडलियों पर बंधे 2 अलग-अलग पालिथिन से करीब साढ़े 3 लाख रुपये मूल्य की 2 किलो 830 ग्राम अफीम बरामद हुई. चीका थाना में मामला दर्ज करके आरोपित को मौके पर पहुंचे CIA-2 पुलिस के ASI प्रदीप कुमार ने NDPC एक्ट के गिरफ्तार कर लिया गया.

Charkhi Dadri : फंदे पर लटका मिला 3 महीने की गर्भवती का शव, जानिए पूरा मामला

Animal Care : गर्मी के मौसम में पशुओं को लू लगने का कैसे करें बचाव, जानिए