जमीन बेचने को मना किया तो कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट

The Chopal , Panipat Panipat Crime News Breaking : हरियाणा के जिले पानीपत के बबैल गांव में एक एकड़ जमीन बेचने से मां ने मना किया तो इससे खफा होकर कलयुगी बेटे ने अपनी 70 वर्षीय मां की गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात के बाद फरार हुए आरोपित को पुलिस की 3
 

The Chopal , Panipat

Panipat Crime News Breaking : हरियाणा के जिले पानीपत के बबैल गांव में एक एकड़ जमीन बेचने से मां ने मना किया तो इससे खफा होकर कलयुगी बेटे ने अपनी 70 वर्षीय मां की गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात के बाद फरार हुए आरोपित को पुलिस की 3 टीमें तलाश कर रही हैं.

जिले के गांव बबैल के कृष्ण ने पुलिस को शिकायत दी कि 5 भाई व बहनों में बड़े भाई खेल सिंह की 2 साल पहले मौत हो गई थी. इसके बाद भाभी सीमा 10 वर्षीय बेटी सिमरन और 7 साल के लक्ष्य को छोड़कर झगड़ा कर चली गई थी. दोनों बच्चों का पोषण उनकी मां 70 वर्षीय रूकमन देवी कर रही थी. पुश्तैनी 3 एकड़ जमीन को तीनों भाइयों ने बांट लिया था, परंतु जमीन का ठेका मां लेती थी. इससे छोटा भाई कविंद्र नाराज था.

बार बार बना रहा था दबाव

भाई बार-बार मां पर जमीन बेचने के लिए दबाव डाल रहा था. मां ने मना कर दिया था. भाई ने धमकी दी थी कि जल्द ही उन्हें खत्म कर देगा. भाई कविंद्र घर आया व मां को जमीन बेचने को कहने लगा. मना किया तो भाई ने मां की हत्या कर दी और वहा से तुरंत फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की. सेक्टर 13-17 थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके आरोपित की तलाश शुरू कर दी है. इस घटना से ग्रामीण भी हैरान है.

चारपाई पर मृत मिली

पोती सिमरन ने दादी रुकमन को चारपाई पर मृत पड़े देखा. उसने इसकी सुचना पड़ोसियों को दी. पड़ोसियों ने फोन पर कृष्ण के स्वजनों को सूचित किया. इसके बाद स्वजन पड़ोसियों के साथ मौके पर पहुंचे व पुलिस को सूचना दी. वारदात के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है. Panipat Crime News Breaking