माँ-बाप, बहन व नानी के मर्डर के बाद दोस्तों संग बेटे ने की थी पार्टी, जानें पूरा घटनाक्रम

The Chopal , Rohtak Rohtak Four Murder Case Story : हरियाणा के जिले रोहतक की विजय नगर कॉलोनी में 27 अगस्त को हुई 4 लोगों की हत्या हुई थी. अब उस मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने बताया की 20 साल के बेटे अभिषेक ने ही अपने मां-बाप, बहन और नानी की
 

The Chopal , Rohtak

Rohtak Four Murder Case Story : हरियाणा के जिले रोहतक की विजय नगर कॉलोनी में 27 अगस्त को हुई 4 लोगों की हत्या हुई थी. अब उस मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने बताया की 20 साल के बेटे अभिषेक ने ही अपने मां-बाप, बहन और नानी की हत्या की थी. फिलहाल आरोपी अभिषेक उर्फ मोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी बेटे ने हत्याकांड का राज उगला. जिले रोहतक के एसपी (SP) राहुल शर्मा ने मामले का खुलासा किया.

वारदात के बाद करने गया था पार्टी

वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपी अभिषेक ने बताया कि वारदात के बाद वह दोस्तों के साथ पार्टी करने एक होटल में गया था. दोस्तों ने खाने पीने का बहुत कुछ आर्डर किया, परंतु उससे एक निवाला भी नहीं निगला गया.

5 दिन के रिमांड पर

पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया है. रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से वारदात में प्रयुक्त हथियार समेत पूरे मामले में जुड़ी कड़ियों को जानने का प्रयास करेगी. जिसकी गहनता से जाँच जारी है.

मांगे थे 5 लाख रूपये

आरोपी अभिषेक ने खुलासा किया कि वह पिछले कई दिन से पिता और परिवार से 5 लाख रुपए मांग रहा था. बड़ी रकम की जरूरत के बारे में जब परिजनों ने कारण पूछा तो उसने फीस भरने और दोस्तों को देने की बात कही. व अलग अलग बहाने करके बार-बार घर पर रुपए मांग रहा था. परिजनों ने अपने स्तर पर जानने का प्रयास किया कि आखिर बेटे मोनू को इतने रुपयों की जरूरत क्यों है फिर बात सामने आई कि वह इन पैसों का गलत इस्तेमाल करेगा.

लाल गोल दायरे में अभिषेक

माता-पिता और बहन ने डांट लगाई

पिता ने डांट लगाई व बहन व मां ने भी कड़े शब्दों में नसीहतें दीं. नानी भी उसे लगातार समझाने की कोशिश कर रही थी. 27 अगस्त को हत्याकांड के पीछे एक यह भी बड़ा कारण था. Rohtak Four Murder Case Story

ख़ुशखबरी : हरियाणा में छात्र रोडवेज के बाद अब प्राइवेट बसों में भी बनवा सकेंगे पास, खाका तैयार देखें