Rohtak News : पुलिसकर्मियों के क्वार्टरों से चुराए लाखों रुपए, पुलिस का जेल वार्डन निकला चोर,

The Chopal , Rohtak Rohtak News : आमतौर पर पुलिस चोरों को पकड़ती है लेकिन पुलिस ही जब चोर बन जाए तो क्या ही कहना. हरियाणा के जिले रोहतक में पुलिस लाइन में हवलदार के क्वार्टर में चोरी के मामले में आरोपित से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. पूछताछ में शातिर चोर हरियाणा पुलिस
 

The Chopal , Rohtak 

Rohtak News : आमतौर पर पुलिस चोरों को पकड़ती है लेकिन पुलिस ही जब चोर बन जाए तो क्या ही कहना. हरियाणा के जिले रोहतक में पुलिस लाइन में हवलदार के क्वार्टर में चोरी के मामले में आरोपित से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. पूछताछ में शातिर चोर हरियाणा पुलिस का जवान निकला. वह जिले फरीदाबाद जिले की नीमका जेल में वार्डन रह चुका है. वह नशे का आदी है. नशे की लत के लिए अलग-अलग जिले में जाकर पुलिस लाइन में बने पुलिसकर्मियों के क्वार्टर में ही चोरी करता था. ऐसा इसलिए करता था कि पुलिस में होने की वजह से उसे महकमे के बारे में पूरी सटीक जानकारी होती थी, जिसका वह फायदा उठाता था.

आरोपित जसविंद्र

पढ़िए क्या था पूरा मामला,

जिले रोहतक में तैनात हवलदार प्रदीप कुमार का पुलिस लाइन में क्वार्टर है. 30 दिसंबर 2020 की रात वह अपने परिवार के साथ शादी में गया था. इसी दौरान क्वार्टर का ताला तोड़कर नकदी और करीब साढ़े 7 लाख रुपये के जेवरात चोरी कर लिए गए थे. सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही थी. जांच में पता चला कि चोरी का आरोपित डबवाली निवासी जसविंद्र फिलहाल चोरी के मामले में ही गुरुग्राम की भोंडसी जेल में बंद है, जिसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने उसे प्रोडक्शन पर लेकर 3 दिन के रिमांड पर ले रखा है. Rohtak News

क्यों करता था चोरी,

जब पुलिस रिमांड हुई तब पूछताछ में पुलिस का सबसे पहला सवाल यही रहा कि वह सिर्फ पुलिस लाइन के क्वार्टर में चोरी क्यों करता था. आरोपित जसविंद्र हरियाणा पुलिस में जेल वार्डन के पद पर तैनात था. उसकी तैनाती जिले फरीदाबाद की नीमका जेल में थी. जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल अनिल कुमार ने बताया कि वह नशे का आदी है. केमिकल वाले नशे का भारी मात्रा में इस्तेमाल करता है. नशे की लत के लिए उसे रुपए चाहिए थे, इस कारण उसने पुलिस लाइन के क्वार्टरों में ही चोरी की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया.

आरोपित ने जिला हिसार, गुरुग्राम, करनाल, कैथल, फरीदाबाद, झज्जर एवं कई दूसरे जिलों में भी पुलिस लाइन में बने क्वार्टरों में चोरी कर रखी है. आरोपित ताले तोड़ने में एक्सपर्ट था. रोहतक पुलिस लाइन के क्वार्टर से चोरी किए गए जेवरात भी डबवाली से बरामद कर लिए गए हैं.

हरियाणा के एक गांव में 300 साल बाद घोड़ी चढ़ा अनुसूचित जाति का दूल्हा, यह थी वजह