रोहतक हत्याकांड में पति-पत्नी व सास के 40 घंटे बाद बेटी ने भी तोड़ा दम

The Chopal , Rohtak Rohtak Triple Murder Case : हरियाणा के जिले रोहतक के विजय नगर में शुक्रवार को ट्रिपल मर्डर हुआ था. जिससे पुरे इलाके में दहशत फ़ैल गई थी. जानकारी बता दें की बबलू पहलवान उसकी पत्नी बबली व बबली की मां रोशनी ने मौके पर मौत हो गई थी. वहीं इस हत्याकांड
 
रोहतक हत्याकांड में पति-पत्नी व सास के 40 घंटे बाद बेटी ने भी तोड़ा दम

The Chopal , Rohtak

Rohtak Triple Murder Case : हरियाणा के जिले रोहतक के विजय नगर में शुक्रवार को ट्रिपल मर्डर हुआ था. जिससे पुरे इलाके में दहशत फ़ैल गई थी. जानकारी बता दें की बबलू पहलवान उसकी पत्नी बबली व बबली की मां रोशनी ने मौके पर मौत हो गई थी. वहीं इस हत्याकांड में एकमात्र चश्मदीद गवाह बबलू की 19 वर्षीय बेटी नेहा ने भी 40 घंटे बाद रविवार सुबह पगी में दम तोड़ दिया. पुलिस के मुताबिक सभी को सर में गोली मारी गई थी.

रोहतक हत्याकांड में एक और मौत

पुलिस द्वारा इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए जाँच में तेजी लाई गई है. इस हत्याकांड का शक परिवार के किसी करीबी पर जा रहा है. साथ ही वारदात को प्रॉपर्टी विवाद से जोड़कर भी जांच की जाएगी. इसके लिए पुलिस प्रॉपर्टी डीलर के बैंक अकाउंट से लेकर प्रॉपर्टी के लेन-देन के रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है. लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई भी सुराग नहीं लगा. 2 दिन पहले हुई इस वारदात में पुलिस ने अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.

पड़ोस के लोगों ने बताई यह बात

वहीं पड़ोसियों ने बताया कि बबलू व उसकी पत्नी दोनों ही ऊंची कद काठी और शारीरिक रूप से मजबूत थे. अक्सर बबलू शाम को घर के बाहर तबेले से ही दूध लेकर जाता था. वह गली में लोगों के साथ बैठकर हुक्के पर गपशप करता था. पड़ोसियों ने बताया कि इस हत्याकांड की वजह से पूरी कॉलोनी में दहशत का माहौल है.

रोहतक पुलिस के आला अधिकारियों के अलावा CIA की टीम मौके पर पहुंची. वहीं इसी दौरान गाड़ी की भी तलाशी ली गई. यह गाड़ी किसकी है व क्यों तलाशी ली गई इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. प्राथमिक जाँच में एक घर में 5 राउंड फायरिंग हुई लेकिन पड़ोसियों को भनक तक नहीं लगी.

अपने आप में यह बड़ा सवाल ही की पड़ोसियों को आवाज़ तक नहीं सुनाई दी. वहीं साथ ही अंदर से भी दरवाजा बंद था. हमलावर आसानी से छत के रास्ते से ही फरार हो गए. वह घर में किसी तरह की लूटपाट भी नहीं हुई. पुलिस द्वारा घटनास्थल से 32 बोर के 5 खोल बरामद किए गए.

इधर पति पत्नी और सास का परिजनों ने दिन में अंतिम संंस्कार किया. पति और पत्नी को एक चिता में अंतिम संस्कार किया. बेटे ने दोनों को मुखाग्नि दी. Rohtak Triple Murder Case

हरियाणा में खांसी-जुखाम और वायरल बुखार ने पैसारे पैर, सभी मरीजों का हो रहा कोरोना टेस्ट